Wednesday, May 3, 2023

प्रभाकर डीज्वैलस की कार्य योजना भारत की शक्ति–प्रतिष्ठा को बढ़ायगी - टोरडी


नई दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के रूबरू कार्यक्रम में भारतीय राजदूतावास काठमाण्डौ नेपाल में रजिस्टर्ड 4699 / 2018 भारतीय नागरिक महावीर प्रसाद टोरडी, विशिष्ट सलाहकार प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार के भारत – नेपाल के सांस्कृतिक समन्वय रूबरू कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित प्रभाकर डीज्वेल्स प्रा०लिo के निदेशक श्री प्रवीण शर्मा के संग रूबरू में प्रभाकर डीज्वैल्स की कार्य योजना दिल्ली, लखनउ, नागपुर, मुंबई, सूरत, बीकानेर, अलवर, लंदन, फिनलैण्ड, आस्ट्रेलिया में मूर्त रूप देने हेतु कार्य निष्पादन से रूबरू हुए महावीर प्रसाद टोरड़ी ने कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए शर्माजी की विचारधारा, नीति, नियत, कार्य योजना से भारत की शक्ति प्रतिष्ठा और पंचशील सिद्धांत को बढ़ावा मिलने की आशा जताई I इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच दिल्ली संयोजक विजयतो मरने बताया कि महावीर प्रसाद टोरडी प्रथम व द्वितीय उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार के स्वकीय सांस्कृतिक विशिष्ट सलाहकार हैं, रिजर्व बैंक ऑफ इंग्लैण्ड के गवर्नर प्रत्यासी रहे हैं। सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वार अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट सदस्य के लिए नाम गृहमंत्रालय को प्रस्तावित किया है। मंच की  7300 दिवसीय कार्ययोजना व इण्डो – नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा को 22 राष्ट्रों ने अपना नैतिक समर्थ न दिया है। इस अवसर पर प्रभाकर डीज्वैल्स के डायरक्टर श्री प्रवीण शर्मा ने भारत नेपाल सरकार को व्यावसाय क्षेत्र में हो रही क्षति  की जानकारी देते हुए भारत - नेपाल सरकार का ध्यान आकर्षण के लिए विस्तारित प्रस्तुतीकरन पत्र सौंपा टोरडी ने पवित्र भावनाओं का सम्मान करते हुए भारत सरकार नेपाल सरकार से प्रस्तुतीकरण पत्र पर क्रियान्वन करने के लिए शीघ्र वार्ता करेंगें, वार्ता के लिए नेपाल सरकार के पूर्व राजदूत जापान डॉ० विष्णुहरि नेपाल के सानिध्य में एक सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल का चयन किया जायेगा यह समिति भारत – नेपाल सरकार से बात करके भारत नेपाल बहु आयामी संबंधों को बढ़ायेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.