Monday, October 16, 2023

श्री राम लखन कमेटी अवंतिका में रामलीला में भारी भीड़


 योगराज शर्मा

रोहिणी के अवंतिका इलाके में वर्ष 2007 से से आयोजित की जा रही राम लखन कमेटी की रामलीली में हर साल की तरह दर्शको में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। दर्शन भगवान श्री राम की लीला का मंचन देखने के सथ उनके आदर्शो को ग्रहण कर रहे है। आयोजक कमेटी के पदाधिकारीयों केवल कृष्ण, दिनेश शर्मा, विजयपाल, सुरेंद्र सोलंकी, राजपाल भूरा, हरीश सलूजा, प्रवीण मदान, उदयभान कौशिक, राजेश गुप्ता, मनीष गोयल, ब्रिजेश शर्मा, नंदकिशोर कटारिया, हरगोपाल ग्रोवर आदि की अथक मेहनत से इलाके मे रामलीला के माध्यम से पूरा इलाका राममय दिखाई दे रहा है। रामलीला देखने पहुंचे वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के फाउंडर चेयरमैन व वरिष्ठ पत्रकार योगराज शर्मा का कमेटी के पदाधिकारियो ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर योगराज शर्मा ने कहा कि मानव अधिकारो की रक्षा का सबसे पहला उदाहरण ही भगवान श्रीराम का जीवन है जिन्होने न्याय, बराबरी के अधिकार को सबसे पहले दुनिया के सामने रखा। आयोजक विजय पाल ने दर्शको की भक्तिभावना से रामलीला देखने और उत्साह को ही प्रेरणा बतायाआईए, तसवीरो में दिखाते रामलीला मंच के कुछ नजारे-






No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.