Tuesday, April 30, 2024

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने आज सिरसा में रोड शो किया। सिरसा के इतिहास में वर्षों बाद किसी राजनेता के रोड शो में इतना बड़ा जनसैलाब उमड़ा था। दर्जनों स्थानों पर हुए स्वागत से सैलजा अभिभूत नजर आई।

 


कांग्रेस नेताओं ने कुमारी सैलजा के स्वागत की भव्य योजना बनाई हुई थी। सबसे पहले हिसार रोड स्थित सत्यम पैलेस में कार्यकर्ताओं ने सैलजा का स्वागत किया। वहां से रोड शो शुरू हुआ। सत्यम पैलेस से शुरू हुए रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। वाहनों की लंबी कतार थी। जब काफिला दिल्ली पुल पर पहुंचा तो वहां पहले से प्रतिक्षा में खड़े कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सैलजा का स्वागत किया। वहां से काफिला धीरे-धीरे सिरसा शहर में प्रवेश किया। महाराणा प्रताप चौक, सिरसा बस स्टैंड, लाल बत्ती चौक सहित शहर में दर्जनों स्थानों पर रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने सैलजा का फूल मालाओं व बुके देकर स्वागत किया। यह रोड बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, लाल बत्ती चौक, गुरु गोबिंद सिंह चौक (सांगवान चौक), शहीद जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, रोड़ी बाजार से होता हुआ देर शाम को कांग्रेस भवन पहुंचा। कांग्रेस भवन में पहुंचने पर कुमारी सैलजा का वहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बाद में सैलजा ने कांग्रेस भवन में ही चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तथा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।  उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एक-एक मतदाता से मिलकर वोट की अपील करे। अपने आप को सैलजा समझकर प्रचार में जुट जाए। अपने-अपने बूथ को मजबूत बनाए क्योंकि बूथ जीत लिया तो समझो, चुनाव जीत लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप देश-प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। मौजूदा भाजपा शासन से जनता तंग आ चुकी है। इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से माहौल बना हुआ है, उसे देखकर वे दावा कर सकती हैं कि सिरसा की जनता उन्हें पहले से अधिक मतों के अंतर से जिताएगी। रोड शो में कुमारी सैलजा के साथ वरिष्ठ नेताओं सहित हरियाणा के अनेक विधायक व कांग्रेस नेता भी अपना समर्थन देने पहुंचे थे। कांग्रेस भवन पहुंचने पर इनेलो प्रदेश महिला मोर्चा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा फोगाट ने कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.