Friday, May 17, 2024

इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भाई जयप्रकाश जेपी भारी मतों से विजय प्राप्त करने जा रहे हैं- बजरंग गर्ग

 


कांग्रेस पार्टी विकसित राष्ट्र की सोच रखती है, और विकास के मुद्दों पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़  रही है- बजरंग गर्ग

भाजपा सरकार ने महंगाई को बढ़ाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीना है- बजरंग गर्ग

भाजपा सरकार ने जनता पर नए-नए टैक्स लगाकर टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया- बजरंग गर्ग

 

 

हिसार  - हिसार लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाई जयप्रकाश जेपी के समर्थन में शहर के प्रमुख व्यक्तियों ने नागोरी गेट, मेन बाजार, मोती बाजार, गांधी चौक, दिल्ली गेट, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, चौधरी मार्केट, पूजा मार्केट, तेलिया पुल, रेडी मार्केट, बिश्नोई मंदिर मार्केट आदि बाजारों का दौरा करके वोट देने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाई जयप्रकाश जेपी भारी मतों से विजय प्राप्त करने जा रहे हैं। जनता भाजपा सरकार से बेहद दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है। भाजपा सरकार ने महंगाई को बढ़ाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीना है और जनता पर नए-नए टैक्स लगाकर टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया। जबसे देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से अब तक पहले से तीन गुना महंगाई बढ़ गई है। गरीब आदमी 2 वक्त  की रोटी सब्जी व दाल के साथ खा नहीं सकता। बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता भाजपा प्रत्याशियों से पूछती है कि हमारा क्या कसूर था किसान, सरकारी कर्मचारी, छात्र, आंगनबाड़ी महिलाएं, सरपंचों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से क्यों पीटा गया। किसान पूछता है कि हमारे ऊपर झूठे मुकदमे बनाएं गए हमारे 750 किसान शहीद हो गए क्या भाजपा इस नाम की वोट मांग रही है। देश व प्रदेश की जनता द्वारा भाजपा प्रत्याशियों का काले झंडों के साथ जगह-जगह जोरदार स्वागत हो रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से विकसित राष्ट्र की सोच रखती है और विकास के मुद्दों पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रही है। जनता इस बार भाजपा सरकार को वोट की चोट से घर बिठाने का काम करेगी और हरियाणा में 10 की 10 सिटें इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला टीटू, कांग्रेसी वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी, एंटी करप्शन के पूर्व चेयरमैन वीर सिंह ख्यालिया, राजगुरु मार्केट ओर्गेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, स्वर्णकार संघ के संरक्षक रामनिवास सोनी, ऑटो मार्केट स्पेयरपार्ट एसोसिएशन के प्रधान कुलप्रकाश गोयल बंटी, लोकसभा मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंगला, सज्जन अटवाल, जगदीश तायल, जेपी ज्याणी, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, सचिव निरंजन गोयल, पूर्व नगर पार्षद रेखा ऐरन, ऑफिस इंचार्ज चंद्रभान काजला, प्रमुख समाजसेवी संजय सातरोडिया, आप पार्टी के वरिष्ठ नेता भीम महेशवाल, मनीष शर्मा, समाजसेवी अतुल सिंगल, अमित बिश्नोई, अंकुर गोस्वामी, सुबे सिंह पहलवान, सुरेश मय्यड़, हेमंत सोनी, ऑटो मार्केट एसोसिएशन से कृष्ण चौधरी, संदीप जंगी, आदि वरिष्ठ नेता भारी संख्या में मौजूद थे।

 

फोटो सहित- कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग व अन्य नेता भाई जयप्रकाश जेपी के लिए बाजारों में वोट की अपील करते हुए।

 कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग व अन्य नेता अपने विचार रखते हुए।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.