Tuesday, May 21, 2024

कांग्रेस भवन में स्व. राजीव गांधी को किया नमन


 आज जिला कांग्रेस मुख्यालय कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला उर्फ टीट ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हों नमन किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी भारत में डिजिटल क्रांति के जनक है। उन्होंने कहा कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे और जैसा कि वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता को बनाये रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण। वे भारत को नई बुलंदियों पर ले जाना चाहते थे लेकिन 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली में आत्मघाति हमले में उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से देश को बड़ी क्षति पहुंची जिसकी आज तक पूर्ति नहीं हो पाई।

इस अवसर पर अल्प संख्यक ओब्जर्वर हिसार हरचरण सिंह गुलाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रपाल सोनी, बजरंग बंसल खरड़, जयप्रकाश के मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंगला, चंद्रभान काजला, सतीश कुमार जोली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर गुप्ता, सुरेश पंघाल, किसान नेता बलराज मलिक, अल्प संख्यक पूर्व चेयरमैन विक्टर डेविड, सुरेश वाल्मीकि, आम आदमी पार्टी से भीम महेशवाल, इंदराज धुंधवाल, जेपी जाणी, किसान नेता रणधीर बामल, सतपाल मोर, सुरेंद्र वर्मा साहित अनके कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो सहित

कांग्रेस भवन में राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

जारीकर्ता

जिला कांग्रेस कमेटी, हिसार

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.