Tuesday, May 21, 2024

देश को बचाने के लिए भाजपा सरकार को हटाना होगा : जयप्रकाश


 जयप्रकाश ने किया उचाना हलके के विभिन्न गांवों का दौरा, जनसमूह को किया संबोधित
हिसार, 20 मई: हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज उचाना हलके के गांवों का दौरा किया। उचाना हलके के गांव मखंड से अपने चुनावी दौरे की शुरुआत की। इसके बाद गांव बुड़ायन, भोंगरा, खापड़, उचाना कलां, उचाना खुर्द, काकड़ौद, नचार खेड़ा, उदयपुर, दुर्जनपुर, सुरबरा, मंगलपुर, टोहाना खेड़ा, दाबड़ी, दारोलीखेड़ा, सेडा माजरा, खेड़ी मसानिया, घासों कलां, घासों खुर्द, झील, डूमरखां कलां, डूमरखां खुर्द, काब्रछा, तारखा, सफा खेड़ी, खरक भूरा, सुदकेन खुर्द में जनसमूह को संबोधित किया।
गांव-गांव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश को 36 बिरादरी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जगह-जगह फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। गांव मखंड, बुड़ायन, भोंगरा आदि अनेक गांवों में जयप्रकाश को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
जेपी ने बोलते हुए कहा कि देश व प्रदेश में बेईमानों की सरकार है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि अपने 42 साल के राजनैतिक इतिहास में ऐसा जोश और उत्साह नहीं देखा। जयप्रकाश की बढ़ती लोकप्रियता से चैटाला परिवार घबरा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को राशन कार्ड बनवाने से लेकर खाद-बीज लेने तक के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगा दिया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। आज प्रदेश का किसान-मजूदर और आम आदमी परेशान है। जब देखो विरोधी लोग जयप्रकाश पर आधारहीन बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए भाजपा सरकार को हटाना होगा। कांग्रेस पार्टी ही देश व प्रदेश के नागरिकों के हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव जनता लड़ रही है। पूरे लोकसभा क्षेत्रवासियों ने चुनाव को एकतरफा कर दिया है।
जयप्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अल्पमत की भाजपा सरकार का जाना तय है। इसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी और भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश को चहुंमुखी विकास की ओर ले जाया जाएगा।
इस दौरान उनके साथ स्वामी आदित्य वेश, काकड़ोद के सरपंच अशोक कुमार, विरेन्द्र घोघड़िया, सुरेश मैम्बर, प्रदीप मिढ़ा, याकूब खान, दिनेश पंडित, दिलबाग संडील, कुलदीप कुल्ली, दिलबाग, बलवान, मनजीत पांचाल, मनोज श्योकंद एडवोकेट, आजाद पहलवान, बलराम कटवाल, अभिजीत कटवाल, मांगेराम, इंद्र, नचारखेड़ा के सरपंच धर्मबीर, होशियार सिंह, राकेश कुमार, दुर्जनपुर गांव के सरपंच राजेश, युवा कांग्रेस के नेता सलील कुमार, चांदीराम हवलदार, ज्ञानीराम सिहाग, सतबीर सिहाग, रामदिया सहारण, दिनेश डाहोला, संदीप आदि मौजूद थे।
1-6 फोटो कैप्शन: उचाना हलके के विभिन्न गांवों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश व गांवों में सम्मानित करते ग्रामीण।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.