Friday, June 21, 2024

धनखड़ ने की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात


 दोबारा देश का रक्षा मंत्री बनने पर धनखड़ ने दी राजनाथ सिंह को बधाई


नई दिल्ली , ।   भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनको पुन रक्षा मंत्री बनाए जाने पर बधाई और सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में विभिन्न विषयों पर सार्थक विचार विमर्श किया। धनखड़ ने कहा कि राजनाथ सिंह को देश का पुन रक्षा मंत्री बनाए जाने पर रक्षा क्षेत्र में भारत निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर होगा।  
धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प वर्ष 2047 तक विकसित भारत बने,इसके लिए जरूरी है कि देश का रक्षा तंत्र मजबूत हो। राजनाथ सिंह जी की पिछले कार्यकाल की छवि  एक मजबूत रक्षा मंत्री के रूप में रही है। पूरे देश को उम्मीद है कि उनका दूसरा कार्यकाल बतौर रक्षा मंत्री भारत को रक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने में सहायक होगा। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की सेनाओं को हर लिहाज मजबूत करने का बड़ा कार्य किया है। सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर किया है। स्वदेशी हथियारों के निर्माण में गुणवत्ता लाते हुए तेजी लाई गई है और हथियारों का निर्यात भी निरंतर बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.