Monday, July 1, 2024

बाप-बेटे जनता की नहीं, परिवार की सरकार बनाना चाहते हैं


 पंचकूला में विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हरियाणा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने मंच से हुड्डा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बाप बेटे जनता की सरकार नहीं लाना चाहते, बल्कि बाप-बेटे की सरकार चलाना चाहते हैं। लेकिन उनका यह सपना सपना ही रह जाएगा। हरियाणा में तीन माह बाद भी भाजपा की ही सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। बिप्लब देब ने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि मेरी कुंडली में हार नहीं है। हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीतकर हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं को अपनी सरकार होने का अहसास है, इसलिए पूरी मेहनत करनी है और फिर से कार्यकर्ता प्रदेश के गरीबों की सरकार, विकास करने वाली सरकार लाने के लिए दिन रात एक कर देंगे। कार्यकर्ताओं को बिप्लब ने कहा आप सब एकजुटता के साथ जनता में जाएं और मोदी और नायब सरकार के विकास कार्य को बताएं। उन्होंने कहा कि एकजुटता में बड़ी ताकत होती है, इसलिए सभी कार्यकर्ता इस चुनाव को भी इसी एकजुटता के दम पर जीतेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.