Monday, July 1, 2024

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स : पत्रकारों के अधिकारों को लेकर चर्चा

 


हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की करनाल इकाई की मीटिंग की गई। जिसमें हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष  संजय राठी व अन्य साथी मौजूद रहे। यूनियन की मीटिंग के अंदर पत्रकारों के अधिकारों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पेंशन को बढ़ा कर 25000 किया जाए और आयु सीमा को 60 साल से 58 साल किया जाय, पत्रकार कल्याण कोष की राशि को बढ़ा कर 10 करोड़ किया जाए , गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैश लैस स्वास्थ्य बीमा योजना मे शामिल किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा  ने कहा कि सरकार पिछले 10 सालों से पत्रकारों की अनदेखी कर रही है। इसको यूनियन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और पत्रकारों के हित के लिए अपनी आवाज उठाती  रहेगी। यूनियन जल्द इन सभी मांगों को लेकर हरियाणा के प्रत्येक जिलों के अंदर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी की अध्यक्षता में जल्द ही पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री से यूनियन का एक डेलिगेशन भी मिलेगा।  संजय राठी जी ने यह कहा कि हमारी यूनियन का मकसद पत्रकारों के हित की सुरक्षा करना है।  जो हम सदा करते आए हैं और करते रहेंगे। इस मीटिंग में यूनियन के पधाधिकारी राजेश शर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरआर शैली प्रदेश महा सचिव , राजेश भारत करनाल जिला प्रधान, भारत ढिल्लो जिला उपप्रधान, राजीव ठाकुर महा सचिव, सुमेर चंद, एस वर्मा, जगबीर उपलाना मयंक उपाध्याय, बलदेव राणा , रवि गोस्वामी ,संजय कश्यप ,अनिल,मोहित पराशर मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.