Friday, July 26, 2024

बाला प्रीतम गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर दिल्ली के एतिहासिक गुरुद्वारों में सजेंगे विशेष दीवान: जसप्रीत सिंह करमसर


 28 जुलाई को गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में होगा अमृत संचार


नई दिल्ली 25 जुलाई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी धर्म प्रचार के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने जानकारी देते हुए बताया कि आठवें गुरु नानक ज्योति बाला प्रीतम गुरु हरिकृष्ण साहिब जी जिन्होंने दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में जहां राजा जय सिंह का बंगला हुआ करता था वहां बैठकर दिल्ली में फैली चेचक की महामारी से लोगों को निजात दिलाई, उसी स्थान पर आज गुरुद्वारा बंगला साहिब सुशोभित है जहां लाखों श्रधालु नतमस्कर होकर अपने दुख दूर करते हैं। गुरु हरिकृष्ण साहिब का प्रकाश पर्व 28 जुलाई को आ रहा है जिसके सम्बन्ध में दिल्ली के सभी एतिहासिक गुरुद्वारों में कीर्तन समागम के कार्यक्रम रखे गए हैं। विशेष दीवान गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब के लख्खीशाह वंजारा हाल में किया जायेगा जिसमें दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह काहलो के द्वारा पंथक विचार भी संगत के साथ किये जायेंगे।
सः जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, गुरुद्वारा मोती बाग, गुरुद्वारा नानक प्याउ, गुरुद्वारा बाला साहिब सहित अन्य सभी एतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान में विषेश दीवान सजाए जायंेगे जिसमें पंथ प्रसिध कीर्तनी जत्थे गुरबाणी कीर्तन संगत को श्रवण करवाएंगे। कथा वाचकों द्वारा गुरु साहिब के जीवन इतिहास की कथा की जायेगी। गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के बच्चों के द्वारा विषेश तौर पर भाग लेकर कीर्तन किया जायेगा। 28 जुलाई को सुबह गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में अमृत संचार का कार्यक्रम भी होगा जो संगत अमृतपान करने की इच्छुक हो वह केशी स्नान करके तैयार होकर पहुंचे ककार उन्हें कमेटी द्वारा दिये जायेंगे। 
सः जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से संगत प्रभातफेरी के रुप में भी 28 तारीख को सुबह गुरुद्वारा बंगला साहिब पहंुचेगी जिनका कमेटी द्वारा स्वागत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.