Saturday, July 6, 2024

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जलाया खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का पुतला और खालिस्तानी झंडा

 


अमृतपाल की शपथ के विरोध में किया शांडिल्य के नेतृत्व में ATFI सदस्यों ने ज़ोरदार प्रदर्शन


एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तानी आतकी अमृतपाल सिंह की शपथ को काला दिन घोषित किया, सैकडो सदस्यों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

वीरेश शांडिल्य ने लुधियाना में हिंदू नेता पर निहंगों द्वारा किए हमले को लेकर भी जताया रोष, हमलावरों को देखते ही गोली मारने की माँग

चंडीगढ़ : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में फ्रंट के सैकड़ों सदस्यों ने खालिस्तानी आतंकवादी और आईएसआई के एजेंट  अमृतपाल सिंह का दिल्ली हाईवे कालका चौक पर पुतला जलाया और खालिस्तानी अमृतपाल सिंह मुर्दाबाद  के नारे लगाए और इंकलाब जिंदाबाद भारत मां जिंदाबाद के भी नारे लगाए और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त के सैंकड़ों सदस्यों ने खालिस्तान मुर्दाबाद , अमृत पाल सिंह मुर्दाबाद , पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे  लगाकर  खुले आम खलिस्तानियो को ललकारा। फ्रंट के सदस्यों ने हाथ में भारतीय तिरंगे और शहीदों के चित्र उठा रखे थे वही सभी सदस्यों ने अमृत पाल सिंह की फोटो के चित्र उठाए हुए थे जिस पर अमृतपाल  को आतंकवादी लिखा हुआ था सबसे बड़ी बात यह थी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के सदस्यों ने श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बेयन्त सिंह, केपीएस  गिल,  जरनल अरुण वैध के चित्र उठा रखे थे। वही वीरेश शांडिल्य ने कहा की आज देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में एक आतंकवादी अमृत पाल सिंह को संसद सदस्य के  रूप में शपथ दिलाई जो आज फ्रंट ने इसे काला दिवस घोषित किया।  

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को देश के संविधान और तिरंगे का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और कहा की जिस खालिस्तानी अमृतपाल ने पंजाब के थाने पर हमला किया और पंजाब में आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरवाला की सोच  की मुहिम चलाई और फिर पंजाब में आतंकवाद लाने की साजिश रची शांडिल्य ने कहा की भिंडरावाला ने पंजाब पुलिस सहित सेना के 90 से अधिक जवानों को शहीद किया दरबार साहिब की पवित्रता भंग की उस सोच पर पहरा देने वाले अमृतपाल को संसद की शपथ दिलाकर केंद्र सरकार ने 140 करोड़ लोगो की भावनाओं से खिलवाड़ किया और शहीदों की शहादत का मजाक उड़ाया जिनके कारण आजादी,सविधान तिरंगा मिला। उन्होंने कहा की अब संसद में आतंकवादी बैठेंगे उन्होंने कहा की  सबसे बड़ी दोषी पंजाब सरकार है जिस सरकार ने अमृतपाल जैसे आतंकवादी को 5 दिन की पैरोल देकर पंजाब की शांति को भंग करने की नीव और खालिस्तानी मुहिम को बल दिया जो शहीद मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की कुर्बानी का मजाक है और भगवंत मान सरकार ने आतंकवादी को पैरोल देकर कट्टर पंथियों को हवा दी है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा की  मोदी और अमित शाह की जोड़ी दोनो खालिस्तानी सांसद अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा की सदस्यता को रद्द करने को लेकर लोकसभा में प्रस्ताव लेकर आएं क्योंकि सविधान पर हमला करने वालो की जगह जेल में है और अमृतपाल सिंह की बाकी बची 4 दिन की पैरोल को राष्ट्र हित और सविधान का सम्मान करते पंजाब सरकार रद्द करे। वीरेश शांडिल्य ने घोषणा की पूरे देश में अमृतपाल और खालसा के पुतले जलाए जाएंगे । इस मौके पर  कुलवंत सिंह मानकपुर, मनीष पाशी, दिनेश गौड़, अजय अज्जू, हर्ष शर्मा,सुरेंद्र पाल केके, मोहन धीमान, मुकुल गोयल, हैप्पी धीमान, कमल, राजन, करण बाल्मिकी, रवि, जोगेंद्र अवि, मोहित धीमान, धीमान,विपिन बादल,गगन गुलाटी, हरीश अरोड़ा, जतिन, राजन अरोड़ा, आकाश गुप्ता, संजीव सेठ, राजन ढींगरा, मनु, साई राम समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.