Saturday, August 31, 2024

Rights such as the right to life, freedom from torture, freedom of speech, and the right to education.

 


Rights such as the right to life, freedom from torture, freedom of speech, and the right to education.


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(Registered WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)


The concept of recognizing a person as a global human rights subject involves acknowledging and upholding certain fundamental rights that are universally applicable to all individuals, regardless of nationality, ethnicity, or other distinctions. This idea is deeply rooted in international human rights law and philosophy.


Key Aspects:

Universal Declaration of Human Rights (UDHR): Adopted by the United Nations General Assembly in 1948, the UDHR is a foundational document that outlines fundamental human rights to be universally protected. It includes rights such as the right to life, freedom from torture, freedom of speech, and the right to education.


International Human Rights Treaties: Various treaties further define and protect human rights on an international level, such as:


The International Covenant on Civil and Political Rights (ICCPR): Protects rights such as freedom of speech and the right to a fair trial.

The International Covenant on Economic, Social and Cultural Rights (ICESCR): Ensures rights related to work, health, and education.

The Convention on the Elimination of All Forms of Discrimination Against Women (CEDAW): Focuses on gender equality.

The Convention on the Rights of the Child (CRC): Addresses the rights of children.

Human Rights Enforcement Mechanisms: Various international bodies and mechanisms are in place to monitor and enforce human rights, including:


The United Nations Human Rights Council: Works to address and investigate human rights violations.

The International Criminal Court (ICC): Prosecutes individuals for crimes such as genocide, war crimes, and crimes against humanity.

Global Standards and Principles: Recognition of human rights also involves adhering to global standards such as the principle of non-discrimination, the right to self-determination, and the right to participate in governance.


National Implementation: While international treaties set the global standard, it is up to individual countries to incorporate these rights into their national legal systems and ensure their enforcement.


Advocacy and Awareness: Civil society organizations, activists, and the media play crucial roles in advocating for and raising awareness about human rights issues globally.


In essence, recognizing a person as a global human rights subject means affirming that their rights are inherent, universal, and protected under international law.



WHRO/JOINING/7011490810/AWARENESS

40 साल बाद न्याय की उम्मीद जागी: हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों


 दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने 1984 के सिख नरसंहार केस में जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोप तय करने के अदालती फैसले का स्वागत किया


नई दिल्ली, 30 अगस्त: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा 1984 के सिख नरसंहार केस में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत आरोप तय करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि आखिरकार 40 साल बाद सिख समुदाय को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद अदालत के बाहर मीडिया से बात करते हुए प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों और मीत प्रधान आत्मा सिंह लुबाना ने कहा कि टाइटलर के खिलाफ धारा 143, 147, 153 ए, 188, 295, 436, 451, 380, 149, 302 और 109 आईपीसी के तहत आरोप तय करने का फैसला अदालत ने सुनाया है। उन्होंने कहा कि 40 साल बाद हमारी कौम की आवाज़ सुनी गई है क्योंकि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकारों ने बार-बार टाइटलर को क्लीन चिट दी थी, हालांकि उसके 1984 के सिख नरसंहार केसों में शामिल होने के पुख्ता सबूत थे।
उन्होंने कहा कि जब ये दोषी सत्ता में थे, तो उन्होंने तीन बार अपने आपको क्लीन चिट दिलवाई। उन्होंने कहा कि जब सत्ता बदली, तो सीबीआई ने बारीकी से केस की जांच की और अब उनके खिलाफ आरोप तय हो रहे हैं क्योंकि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने भी सीबीआई के साथ गंभीरता से सहयोग करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने माननीय जज साहिब का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इतने पुराने केस में अब न्याय किया है।
उन्होंने कहा कि आज अदालत का फैसला एक केस में सामने आया है और भविष्य में 1984 के अन्य केसों में भी टाइटलर की संलिप्तता सामने आ जाएगी, और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि मानवता के खिलाफ इस घृणित अपराध के लिए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
उन्होंने कहा कि अब वो दिन लद गए जब कांग्रेस के आदेश पर पुलिस और कानून लागू करने वाली अन्य एजेंसियां धरती पर इस सबसे घृणित नरसंहार के लिए टाइटलर और अन्य दोषियों को बार-बार क्लीन चिट देती थीं।
उन्होंने कहा कि 2014 में श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केंद्र सरकार ने उन सभी केसों की नए सिरे से जांच के आदेश दिए जो बंद कर दिए गए थे, और एक विशेष एसआईटी गठित की गई थी, और अब परिणाम लोगों के सामने हैं।
सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि पहले सज्जन कुमार को सलाखों के पीछे भेजा गया था और अब भी वह सलाखों के पीछे है, और हम कोशिश करेंगे कि टाइटलर भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे जाए। उन्होंने कहा कि 1984 के सिख नरसंहार के अन्य केसों की भी दिल्ली कमेटी गंभीरता से पैरवी कर रही है और हर केस में दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी।

हरियाणा की जनता भाजपा सरकार के विकसित हरियाणा बनाने के मिशन में जुड़ चुकी है : नायब सैनी


 हरियाणा की जनता भाजपा सरकार के विकसित हरियाणा बनाने के मिशन में जुड़ चुकी है : नायब सैनी


हर बूथ पर कमल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी : नायब सैनी

करनाल में रोड़ शो में उमड़ी भीड़, सीएम सैनी ने कहा - करनाल की जनता का आशीर्वाद है 


दिल्ली/ चंडीगढ़, 30  अगस्त।   करनाल रोड शो में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उमड़ा जनसैलाब भाजपा सरकार में लोगो के विश्वास और आकांक्षाओं का प्रतीक है। हरियाणा की जनता भाजपा सरकार के विकसित हरियाणा बनाने के मिशन में जुड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर बूथ पर कमल खिलेगा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से भी बात की और कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामले में घेरा।  
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो रघुनाथ नगर (इब्राहिम मंडी) से शुरू होकर रघुनाथ मंदिर चौक से वाया सदर बाजार, जवाहर मार्केट, नावलटी चौक, दयालपुरा गेट, पुरानी जीटी रोड से पुरानी सब्जी मंडी पर संपन्न हुआ। जहां-जहां से रोड शो निकला लोगों ने मुख्यमंत्री पर फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री भी पूरे रास्ते लोगों पर फूलों की वर्षा करते रहे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व महापौर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सुखिजा सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।
रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद भी किया और हाथ जोड़कर भाजपा के लिए वोट देने की अपील की। रोड शो में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के हाथों में भाजपा के झंडों ने माहौल को भाजपामय बना दिया। कार्यकर्ता मोदी, मनोहर और नायब सिंह सैनी जिंदाबाद, भारत माता के जयकारे लगाते हुए चलते रहे। रोड शो में उमड़ी भीड़ से गदगद सीएम सैनी ने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि करनाल की सभी विधानसभाओं में 4 अक्टूबर को कमल खिलने जा रहा है।
रोड शो में लोगों के जबरदस्त जोश और उत्साह को देखकर सीएम सैनी ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मैं आप लोगों से मिले प्यार और आत्मियता से अभिभूत हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता का समर्थन और आशीर्वाद दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और जन आशीर्वाद से 4 अक्टूबर को भाजपा बड़े मैंडेट के साथ तीसरी बार सरकार बना रही है।
रोड शो के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि करनाल के लोगों से मैं बहुत प्यार और स्नेह करता हूं। करनाल के लोगों का भरपूर आशीर्वाद मेरे साथ है। करनाल की भूमि को प्रणाम करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि करनाल के लोगों का खूब आशीर्वाद मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 अक्टूबर को परिणाम भाजपा के पक्ष में आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा के अंदर डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पीएम मोदी के साथ मिलकर हरियाणा के विकास की गति को और तेजी से बढ़ाते हुए विकसित भारत में अपनी प्रमुख भूमिका अदा करेगी।
पत्रकार के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि हमने प्रत्याशियों के नामों की सूची को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया है। अब पॉर्लियामेंट बोर्ड प्रत्याशियों के नाम तय करेगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कमल का फूल लेकर आएगा उसको हमारे कार्यकर्ता जिताने का काम करेंगे। हुड्डा पर ईडी की जांच के मामले को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त होता है ईडी उसी पर कार्रवाई करती है।  चुनाव लड़ने के एक सवाल पर सीएम सैनी ने हंसते हुए कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मैं करनाल से ही चुनाव लड़ूंगा।  

*पटना में मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाया गया अक्षरा सिंह का जन्मदिन, पिता बिपिन सिंह रहे मौजूद*


 पटना में मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाया गया अक्षरा सिंह का जन्मदिन, पिता बिपिन सिंह रहे मौजूद*


पटना के दीघा स्थित जीवन ज्योति केंद्र में आज भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया गया। अक्षरा सिंह फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मूक-बधिर बच्चों के साथ मिलकर इस मौके को यादगार बनाया गया।

इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के पिता बिपिन सिंह और प्रवक्ता विवेक कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के बीच मिठाई, भोजन, कॉपी, कलम, और किताबें वितरित कीं। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उमंग के साथ अक्षरा सिंह का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर अक्षरा सिंह के पिता बिपिन सिंह ने उनके जन्मदिन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "अक्षरा हमेशा से समाज के प्रति संवेदनशील रही है और उसने हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश की है। आज मूक-बधिर बच्चों के साथ उसका जन्मदिन मनाना मेरे लिए गर्व का पल है। इन बच्चों के बीच अक्षरा ने जो प्यार और खुशी बांटी है, वह उसकी सच्ची इंसानियत को दर्शाता है। मुझे विश्वास है कि वह आगे भी इसी तरह समाज के लिए कार्य करती रहेगी और लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए रखेगी।"

अक्षरा सिंह फैन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया और इसने अक्षरा सिंह के जन्मदिन को और भी विशेष बना दिया। उपस्थित लोगों ने इस अवसर की सराहना की और बच्चों के साथ बिताए गए समय को यादगार बताया।

ਅਖੀਰ 40 ਸਾਲਾਂ ਬਾਅਦ ਨਿਆਂ ਮਿਲਿਆ: ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ, ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ


 ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ ਨੇ 1984 ਦੇ ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਕੇਸ ਵਿਚ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਖਿਲਾਫ ਦੋਸ਼ ਤੈਅ ਕਰਨ ਦੇ ਅਦਾਲਤੀ ਫੈਸਲੇ ਦਾ ਕੀਤਾ ਸਵਾਗਤ


ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ, 30 ਅਗਸਤ: ਦਿੱਲੀ ਸਿੱਖ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਰਾਊਜ਼ ਅਵੈਨਿਊ ਕੋਰਟ ਵੱਲੋਂ 1984 ਦੇ ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਕੇਸ ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਖਿਲਾਫ ਕਤਲ ਤੇ ਹੋਰ ਧਾਰਵਾਂ ਤਹਿਤ ਦੋਸ਼ ਆਇਦ ਕਰਨ ਦੇ ਫੈਸਲੇ ਦਾ ਸਵਾਗਤ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਅਖੀਰ 40 ਸਾਲਾਂ ਬਾਅਦ ਸਿੱਖ ਕੌਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆਂ ਮਿਲਿਆ ਹੈ। 
ਇਥੇ ਰਾਊਜ਼ ਅਵੈਨਿਊ ਕੋਰਟ ਵੱਲੋਂ ਸੁਣਾਏ ਫੈਸਲੇ ਮਗਰੋਂ ਅਦਾਲਤ ਦੇ ਬਾਹਰ ਮੀਡੀਆ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਰਦਾਰ ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ , ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਰਦਾਰ ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ ਅਤੇ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਆਤਮਾ ਸਿੰਘ ਲੁਬਾਣਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਟਾਈਟਲਰ ਖਿਲਾਫ ਧਾਰਾ 143, 147, 153 ਏ, 188, 295, 436, 451, 380, 149, 302 ਅਤੇ 109 ਆਈ ਪੀ ਸੀ ਤਹਿਤ ਦੋਸ਼ ਆਇਦ ਕਰਨ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਅਦਾਲਤ ਨੇ ਸੁਣਾਇਆ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ 40 ਸਾਲਾਂ ਬਾਅਦ ਸਾਡੀ ਕੌਮ ਦੀ ਆਵਾਜ਼ ਸੁਣੀ ਗਈ ਕਿਉਂਕਿ ਸਾਨੂੰ ਨਿਆਂ ਪਾਲਿਕਾ ’ਤੇ ਪੂਰਨ ਭਰੋਸਾ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੇਂਦਰ ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਾਲੀਆਂ ਸਮੇਂ ਦੀਆਂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਨੇ ਵਾਰ-ਵਾਰ ਟਾਈਟਲਰ ਨੂੰ ਕਲੀਨ ਚਿੱਟ ਦਿੱਤੀ ਹਾਲਾਂਕਿ ਉਸਦੇ 1984 ਦੇ ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਕੇਸਾਂ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਦੇ ਪੁਖ਼ਤਾ ਸਬੂਤ ਸਨ।
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅੱਜ ਅਦਾਲਤ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਇਕ ਕੇਸ ਵਿਚ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਹੈ ਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿਚ 1984 ਦੇ ਹੋਰ ਕੇਸਾਂ ਵਿਚ ਵੀ ਟਾਈਟਲਰ ਦੀ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਸਾਹਮਣੇ ਆ ਜਾਵੇਗੀ ਅਤੇ ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ ਇਹ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਵੇਗੀ ਕਿ ਮਨੁੱਖਤਾ ਖਿਲਾਫ ਇਸ ਘਿਨੌਣੇ ਅਪਰਾਧ ਲਈ ਦੋਸ਼ੀ ਨੂੰ ਸਖ਼ਤ ਤੋਂ ਸਖ਼ਤ ਸਜ਼ਾ ਮਿਲੇ।
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹੁਣ ਉਹ ਦਿਨ ਲੱਦ ਗਏ ਜਦੋ਼ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ’ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਕਾਨੂੰਨ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਵਾਲੀਆਂ ਹੋਰ ਏਜੰਸੀਆਂ ਧਰਤੀ ’ਤੇ ਇਸ ਸਭ ਤੋਂ ਘਿਨੌਣੇ ਹੱਤਿਆਕਾਂਡ ਲਈ ਟਾਈਟਲਰ ਤੇ ਹੋਰ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਵਾਰ-ਵਾਰ ਕਲੀਨ ਚਿੱਟ ਦਿੰਦੀਆਂ ਸਨ।
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ 2014 ਵਿਚ ਸ੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਬਣਨ ਮਗਰੋਂ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਸਾਰੇ ਕੇਸਾਂ ਦੀ ਨਵੇਂ ਸਿਰੇ ਤੋਂ ਜਾਂਚ ਦੇ ਹੁਕਮ ਦਿੱਤੇ ਜਿਹੜੇ ਬੰਦ ਕਰ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਸਨ ਤੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਐਸ ਆਈ ਟੀ ਗਠਿਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਅਤੇ ਹੁਣ ਨਤੀਜੇ ਲੋਕਾਂ ਸਾਹਮਣੇ ਹਨ।

DSGMC welcomes court decision to frame charges against Jagdish Tytler


 Finally Justice prevailed after 40 years: Harmeet Singh Kalka, Jagdip Singh Kahlon


DSGMC welcomes court decision to frame charges against Jagdish Tytler

New Delhi, August 30: Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) has welcomed decision of the Rouse Avenue court to frame charges against Congress leader Jagdish Tytler in a case of 1984 Sikh genocide and its President Harmeet Singh Kalka and General Secretary Jagdip Singh Kahlon have said that finally Justice prevailed after 40 years.
Talking to media after decision of the Rouse Avenue court to frame charges against Jagdish Tytler u/s The court found that the trial against Tytler can be proceeded under sections sections of 143, 147 153A, 188, 295, 436, 451, 380, 149, 302 and 109 of the Indian Penal Code, Mr. Kalka and Mr. Kahlon said that after struggle of Sikh community for last 40 years our voice have been heard as we have full faith in out Judiciary. They said that successive governments of the Centre led by Congress party had repeatedly given clean chit to Tytler though there was ample proof of his involvement in 1984 Sikh genocide cases.
They said that the decision of the court today has come in one case only and it is now a matter of time that involvement of Tytler in other cases will also come to fore and DSGMC will ensure that he is awarded harshest punishment for crime committed against humanity.
They said that gone are the days when on orders of Congress, police and all other law enforcing agencies had given clean chit to Tytler and other culprits of worst ever genocide on the earth.
They said that it was only after Prime Minister Mr. Narendra Modi led government came to power in 2014 at the Centre when SIT was reconstituted to reopen all the close cases of 1984 Sikh genocide and now result is before the people.

भाजपा ने छले किसान-कमेरे, एमएसपी दिया न घर: कुमारी सैलजा

 


गरीबों को घर देना भी साबित हुआ जुमला, एससी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकी


युवा रोजगार के लिए जमीन-जायदाद बेच देश छोड़ने को हो रहे मजबूर

बरवाला रोड शो में उमड़ा अपार जनसमुह, भीड़ देख गदगद दिखाई दी सैलजा

सैलजा के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, महिलाओं में दिखा भारी उत्साह

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा के नारों से गूंज उठा बरवाला

बरवाला (हिसार), 30 अगस्त। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 साल से प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसान व कमेरे के साथ छल किया है। न तो किसान को वादे के मुताबिक एमएसपी ही दिलाया गया और न ही न ही गरीबों को घर मुहैया कराने का वादा पूरा किया। एससी परिवारों के छात्रों की छात्रवृत्ति तक को रोक दिया। युवा रोजगार के लिए जमीन-जायदाद बेच कर गलत तरीके से देश छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं है, पूरी की पूरी पीढ़ी को खत्म करने की साजिश चल रही है।

वे शुक्रवार को कांग्रेस यात्रा के बरवाला पहुंचने पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। यात्रा की शुरुआत विशाल योगा आश्रम से हुई, जिसका समापन अग्रसैन चौक पर हुआ। शहर के लोगों ने यात्रा व इसमें शामिल नेताओं का जगह-जगह स्वागत करते हुए फूल बरसाए। बरवाला रोड शो में अपार जनसमुह उमड़ा,   भीड़ देखकर सैलजा गदगद दिखाई दी और हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करती रही। जय किसान  जय जवान के नारे के साथ उन्हें हल भेंट किया, तो किसी ने फूलाहार पहनाया। रोड शो के दौरान वाहन पर सवार कुमारी सैलजा पर पुष्पवर्षा होती रही, उनका अभूतपूर्व स्वागत करने पूरा बरवाला हलका उमडा हुआ था। कुमारी सैलजा के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, महिलाओं में भारी उत्साह दिखा तो कार्यकर्ता भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर उनके साथ रोड शो के आयोजक कृष्ण सातरोड, विधायक रेणुबाला,  पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी,  पूर्व विधायक राजरानी पूनम,  पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, डा. अजय चौधरी,  अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल,  भूपेंद्र सिंह गंगवा,  बाला देवी खेदड,  बलकार सिंह, नवीन केडिया,  वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, धर्मपाल गुप्ता, विद्यारानी दनौदा, राजेश अंबरसर आदि मौजूद थे।

इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जब 10 साल पहले देश-प्रदेश में भाजपा का शासन बना तो लोगों के मन में उम्मीद जगी कि ये देश-प्रदेश की दिशा और दशा बदल देंगे। मोदी ने कहा था कि खाद, बीज, बिजली, जमीन का किराया फसल की कीमत में जोड़कर उस पर 50 प्रतिशत मुनाफा किसान को देंगे। फिर कहा 2022 तक हरियाणा के किसान की आय दोगुनी हो जाएगी। एक-एक मजदूर के घर में रोजगार देंगे। नौजवानों को नौकरी देंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि इन्होंने सबसे बड़ा हमला फसल पैदा करने वाले किसान के हक पर बोला। लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री से न्याय मांगने के लिए एक साल से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे। प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके रास्ते में सीमेंट के बोल्डर रखवा दिए, तोप-बंदूक के साथ पुलिस तैनात कर दी, सड़क पर दीवारें चिनवा दी। कहने लगे किसान पीएम से मिलने नहीं जा सकते। कुमारी सैलजा ने कहा कि शांतिप्रिय किसान वहीं धरने पर बैठ गए। एक साल से अधिक धरना चला, क्योंकि देश के मुट्ठी भर उद्योपतियों को किसान की जमीन का मालिक बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। हर रोज किसी न किसी गांव में किसान का शव आता था। 700 से ज्यादा ने शहादत दे दी। आरएसएस, भाजपा, मोदी और उनके केंद्रीय व प्रांतीय मंत्री किसानों को नक्सलवादी, उग्रवादी, मवाली और गुंडे कहते रहे। लेकिन, अंतत: किसान ताकत के आगे दिल्ली व हरियाणा की सरकार को झुकना पड़ा, तीन काले कानून वापस लेने पड़े। परन्तु, यहां भी कानून बनाकर एमएसपी की गारंटी देने की झूठ बोलकर धरना हटवा दिया। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि 75 साल में यह देश की पहली सरकार है, जिसने खेती पर टैक्स लगा दिया। खाद, कीटनाटक दवा, ट्रैक्टर, खेती उपकरणों पर जीएसटी लगा दिया। डीजल को 56 रुपये प्रति लीटर से 90 पर पहुंचा दिया। पेट्रोल को 71 रुपये प्रति लीटर से 100 पार करवा दिया। 25 लाख करोड़ रुपये एक झटके में जनता की जेब से निकाल लिए। जबकि, 44 लाख करोड़ रुपया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर जनता से वसूल कर लिया। कुमारी सैलजा ने कहा कि गरीब-कमेरे की सुध लेने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। सरकारी स्कूलों व संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को ही बंद कर दिया। इनका मकसद गरीबों के बच्चों को पढ़ाई से रोकना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े न हो सकें, पढ़-लिखकर अपना हक न मांग सकें।

एक माह पसीना बहाना है,  कांग्रेस को सत्ता में लाना है

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो मेहनत लोकसभा चुनाव में की गई थी उससे अधिक मेहनत करनी है एक माह बाकी है, एक माह पसीना बहाना है, घर घर तक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बात ध्यान में रखना कि सत्ता भी बदलनी है और व्यवस्था भी बदलनी है। एक माह चुप हीं बैठना है, चुनावी बयार कांग्रेस के  पक्ष में है और जनता भी कांग्रेस के साथ खड़ी है बस आपको जनता के साथ रहना है। जनता वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।


गुणी, काबिल, शिक्षित बच्चों को नौकरी नहीं:  कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबसे बड़ा हमला हमारे बच्चों पर बोला। वे गुणी, काबिल, शिक्षित हैं, लेकिन उनके लिए नौकरी नहीं है। नौकरियों के 47 पेपर लीक हो चुके। पेपर मंडी में बोली लगकर बिकते हैं। एचपीएससी का नाम हरियाणा हेराफेरी सर्विस कमीशन तो एचएसएससी का नाम हरियाणा सर्विस सेल काउंटर हो चुका है। इनके दफ्तरों से करोड़ों रुपयों से भरे सूटकेस मिल रहे हैं। नौकरी न मिलने से आहत बच्चे डोंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही, इसलिए ही हमारे बच्चे, यूक्रेन-रूस युद्ध में जान गंवा रहे हैं। केंद्र सरकार ने फौज को ही ठेके पर करने का विश्वव्यापी रिकॉर्ड बना लिया है। 4 साल बाद जब ये बच्चे सेना से घर आएंगे तो क्या करेंगे, यह सोच कर हर कोई चिंतित है।

कान्ह सिंह नाभा की ‘‘गुरशबद रत्नाकर महान कोश” है साहित्य की अमूल्य निधि उ.प्र. पंजाबी अकादमी ने 30 अगस्त को “कान्ह सिंह नाभा जी का पंजाबी साहित्य में योगदान” विषयक संगोष्ठी का किया आयोजन

 


कान्ह सिंह नाभा की ‘‘गुरशबद रत्नाकर महान कोश” है साहित्य की अमूल्य निधि

.प्र. पंजाबी अकादमी ने 30 अगस्त को कान्ह सिंह नाभा जी का

पंजाबी साहित्य में योगदान” विषयक संगोष्ठी का किया आयोजन

 

लखनऊ 30 अगस्त। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से शुक्रवार 30 अगस्त को कान्ह सिंह नाभा जी का पंजाबी साहित्य में योगदान” विषयक संगोष्ठी का आयोजन इन्दिरा भवन स्थित अकादमी कार्यालय कक्ष संख्या 444 में किया गया। इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि सरदार बहादुर भाई कान्ह सिंह नाभा द्वारा रचित ‘‘गुरशबद रत्नाकर महान कोशसाहित्य की अमूल्य निधि है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अरविन्द नारायण मिश्र ने संगोष्ठी में आमंत्रित विद्वानों का सम्मानअंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

संगोष्ठी में आमंत्रित विद्वान दविंदर पाल सिंह बग्गा” ने बताया कि पंथरतनमहान विद्वानसरदार बहादुर भाई कान्ह सिंह नाभा का जीवन विविधताओं से भरपूर था। वह जहाँ महान साहित्यकार थेवहीं वह धार्मिकसामाजिकशैक्षिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं अर्पित करते थे। यहाँ तक कि अंग्रेज सरकार भी सिखों के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की समस्याओं के निवारण के सिलसिले में उनकी सलाह लिया करती थी।

इस संगोष्ठी में उपस्थित विद्वान नरेन्द्र सिंह मोंगा ने बताया कि महान पंजाबी विद्वान भाई कान्ह सिंह नाभा अपने समय वर्ष 1861 से 1938 की महान हस्तियों में सर्वोच्च थे। उन्होंने सिख साहित्य का इनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले ग्रंथ ‘‘महान कोश‘‘ जिसे ‘‘गुरशबद रत्नाकर महान कोश‘‘ भी कहा जाता हैकी रचना की थी। उन्होंने पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में गुरुओं से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारों का सर्वेक्षण भी कराया था। इस कार्य के लिए उन्होंने अपने प्रतिनिधि सरदार प्रद्युमन सिंह को भेज कर वर्ष 1922 से 1925 तक तीन साल की कड़ी मेहनत के उपरांत हासिल हुए सर्वेक्षण के आधार पर गुरु धाम दीदार पुस्तक प्रकाशित करवायी थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1923 में लखनऊ में तीन ऐतिहासिक गुरुद्वारे थे और नाका हिंडोला में एक सिंह सभा गुरुद्वारा मौजूद था।

श्रीमती रनदीप कौर ने भाई कान्ह सिंह नाभा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दिनाँक 30 अगस्त, 1861 में पटियाला रियासत के सरदार नारायण सिंह और माता हर कौर जी के घर में भाई कान्ह सिंह नाभा का जन्म हुआ था। महज छह साल की उम्र में ही अपने पिताजी की देखरेख में उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ करना सीख लिया था। उन्हें संस्कृतअंग्रेजीफारसी और हिंदी इन सभी विधाओं का ज्ञान था। भाई कान्ह सिंह नाभा के बहुमूल्य योगदान के कारण ही भारत सरकार ने साल 1932 में उन्हें सरदार बहादुर का सम्मान दिया था। भाई कान्ह सिंह नाभा ने अपने विचारधारा से केवल सिख जगत का ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया था।

डॉ. रश्मि शील ने संगोष्ठी का सफल संचालन करते हुए कहा कि भाई कान्ह सिंह नाभा जी एक पंजाबी सिख विद्वानलेखकमानवविज्ञानीकोशकार और विश्वकोश्कार थे। उनके द्वारा सिंह सभा आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी थी। पंचरत्न भाई कान्ह सिंह नाभा 19वीं शताब्दी के महान सिख विद्वान और पंजाबी साहित्य को अपना पहला महान कोश देने वाले महान लेखक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। अनेक भाषाओं के ज्ञाता, प्रतिष्ठित कविसाहित्यकार और संगीत प्रेमी भी थे। आज भी आपकी इतिहासधर्म और राजनीति के बारे में की गई खोजकारी और टीकाकारी आधुनिक युग के उभरते हुए विद्वानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिलोक सिंहअजीत सिंहमनमोहन सिंह पोपलीअंजू सिंहमहेन्द्र प्रताप वर्मा और रवि यादव सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

कागजों में दौड़ रही है हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल बीमार, मरीज लाचार: कुमारी सैलजा

 


रेफर सेंटर बनकर रह गए है सरकारी अस्पताल, जान हथेली पर रखकर भटक रहे हैं मरीज


कही डॉक्टर नहीं, डॉक्टर है तो दवा नहीं, स्टाफ नहीं, अपने भवन तक नहीं

भाजपा के दस साल के राज में स्वास्थ्य सेवाओं का निकला दिवाला

चंडीगढ़/सिरसा, 30 अगस्त।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर प्रदेश की भाजपा सरकार विकास को लेकर अपनी ही पीठ थपथपाने में लगी हुई है जबकि प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधााएं कागजों में कैद होकर रह गई है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं सबसे अधिक लचर है, कही अस्पताल के फर्श पर तो कही अस्पताल के बाहर डिलीवरी हो रही है, कही डॉक्टर नहीं है, डॉक्टर है तो दवा नहीं है, पैरामेडिकल स्टाफ नहीं है। सरकारी अस्पताल रेफर सेेंटर बनकर रह गए है। आयुष्मान कार्ड पर मरीजों को गुमराह किया जा रहा है, डॉक्टरों का भुगतान न होने पर ऐसे मरीजों को उपचार तक नहीं मिल रहा है। ये जनता सब जानती है उसे गुमराह नहीं किया जा सकता, दस साल से खून का घूंट पी रही जनता ने अब भाजपा सरकार को चलता करने का मन बना लिया है और इस चुनाव में वोट की चोट से भाजपा को जनता सबक सिखाकर रही रहेगी।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पांच हजार की आबादी पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र, 30 हजार की आबादी के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 80 हजार से 1.20 लाख की आबादी पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) होना चाहिए। प्रदेश में 2667 उपस्वास्थ्य केंद्र, 532 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 128 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। वर्तमान आबादी की जरूरतों के हिसाब से 634 उपस्वास्थ्य केंद्रों, 81 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 53 सामुदायिक केंद्रों की कमी बनी हुई है। वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा जितना होना चाहिए, उतना नहीं है। जितना है उनमें भी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, स्टॉफ नर्सों, रेडियोग्राफरों, फार्मासिस्टों, लैब तकनीशियनों और मल्टीपर्पज कैडर की भारी कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार एक सीएचसी में छह विशेषज्ञ डॉक्टरों (एक सर्जन, एक स्त्री रोग, एक फिजिशियन, एक शिशु रोग, एक हड्डी रोग और एक बेहोशी देने वाला) होना चाहिए।

प्रदेश में जनता की हेल्थ को लेकर कई योजनाएं चलाने की बात कही गई पर उनका लाभ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच रहा फिर ऐसे झूठी घोषणाओं और कथित योजनाओं का क्या लाभ है। पहले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना शुरू की गई थी बाद मेें उसका नाम   निरोगी हरियाणा योजना रखा गया यानि सरकार योजनाएं लागू करने के बजाए उनका नाम ही बदलने में लगी रही। सरकार की ओर से कहा गया था कि निरोगी योजना के तहत राज्य में रहने वाले नागरिकों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जाएगा ताकि अगर कोई गंभीर बीमारी निकले तो उसका इलाज निशुल्क किया जा सके, योजना के माध्यम से सरकार लोगों का स्वास्थ्य संबंधी डाटा भी एकत्र करेगी, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल भविष्य में कर सके और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे सके पर सरकार की यह योजना भी पानी पी गई। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार ने ही जिला में एक मेडिकल कालेज खोलने की बात कही, पिछले दस साल में सरकार कितने मेडिकल कालेज खोल पाई जनता को सब पता है। सिरसा मेडिकल कालेज का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शिलान्यास करवाकर सरकार भूल गई, क्योंकि भाजपा सरकार की नीयत ही साफ नहीं, जनता को गुमराह कर राज करती रही है पर अब परेशान जनता उसे सत्ता से बाहर कर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

Aryans Scholarship Mela Kick starts from Kashmir Region


 Amir to Visit Punjab, Chandigarh, Ludhiana, Bihar, UP etc to motivate students.

 

 

Mohali 30th August

 

Chandigarh based Aryans Group of Colleges started 10 days scholarship mela from JK today. The first day the mela was organized in Baramulla,  in SRM Walkin Education Trust, Sopore. Dr. Anshu Katraia, Chairman, Aryans Group was Chief Guest while Inayat Aijaz, Chairman; Baseema Aijaz,  Vice chairman, Walkin Trust were Guests of Honour. Tahseen & Amir became first two students to get admitted in Aryans in B. Pharma Course and got the letter.

 

Amir thanked Dr. Anshu Kataria, Chairman, Aryans Group of Colleges, and while addressing students, said that Believe in yourself, your abilities, and your dreams. Surround yourself with positive influences and keep moving forward. You’ll overcome any obstacle and achieve greatness.

 

Dr. Anshu Kataria said that Amir is inspiring millions not only in India but abroad too. Despite not having arms, he has not let his passion for cricket. For that Sachin Tendulkar & Adani Group has also honored him. For all his hard work and Aryans Group decided and announced him Brand Ambassador of Aryans.

 

Kataria added that in Aryans Scholarship mela the selected students would get 10%- 100% scholarship on merit cum mean basis. For any admission related queries, students can visit www.aryans.edu.in or may call 98781-08888, 98765-99888, 98762-99888

 

It is to be mentioned that, established in 2007, Aryans campus is located on Chandigarh–Patiala highway, near Chandigarh and has lush green 20 acres pollution free campus and has become the destination for JK students. Aryans Group has been serving the educational and intellectual interests of the youth in a commendable manner. The Group is running Engineering College, Law College, Pharmacy College, Management College, Business School, Education College, and Nursing College, Faculty of Physiotherapy & Paramedical etc.

Friday, August 30, 2024

FREEDOM JUSTICE AND PEACE AND INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS VOILATIONS


 FREEDOM JUSTICE AND PEACE AND INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS VOILATIONS


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)


Freedom, justice, and peace are core principles of international human rights, and violations of these principles can have profound and damaging effects on individuals and societies. Here’s how these principles relate to human rights violations:


Freedom:


Violations: Restrictions on freedom can include censorship, repression of dissent, arbitrary detention, and denial of basic liberties such as freedom of speech, religion, and assembly. Authoritarian regimes and oppressive governments often engage in such violations.

Impact: When freedom is compromised, individuals may face persecution, silencing of their voices, and severe limitations on their ability to participate fully in society.

Justice:


Violations: Justice is undermined through practices like torture, unfair trials, discrimination, and unequal access to legal protection. Human rights abuses such as extrajudicial killings and wrongful imprisonment are also examples of justice being denied.

Impact: Lack of justice can lead to systemic inequality, lack of accountability for perpetrators of abuses, and a breakdown of trust in legal and judicial institutions.

Peace:


Violations: Human rights violations that disrupt peace include armed conflicts, ethnic cleansing, and widespread violence. Wars, genocide, and terrorism are extreme examples where peace is severely compromised.

Impact: These violations create instability, displacement of people, and long-lasting trauma, making it difficult for affected communities to rebuild and thrive.

International bodies and human rights organizations work to address these violations through advocacy, monitoring, and intervention. Documents like the Universal Declaration of Human Rights and treaties such as the International Covenant on Civil and Political Rights outline the rights that should be protected and provide frameworks for holding violators accountable.


FOR JOINING- WHRO/7011490810

South Indian States and Human Rights Problems


 South Indian States and Human Rights Problems


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION (R)

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)



South Indian states—namely Andhra Pradesh, Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, and Telangana—have seen various human rights cases and issues. These states, with their diverse populations and socio-economic conditions, have witnessed a range of human rights concerns, including those related to caste discrimination, labour rights, gender equality, and environmental issues. Here’s a brief overview:


1. Andhra Pradesh:

Caste-Based Discrimination: There have been numerous cases of violence and discrimination against Dalits and marginalized communities.

Land Rights: Conflicts over land acquisition for industrial and infrastructure projects often lead to human rights concerns, particularly for indigenous and farming communities.

2. Karnataka:

Bovine Skinning and Dalit Rights: Issues related to the treatment of Dalits, including violence and social exclusion, have been reported. The state has also faced scrutiny over the treatment of those involved in the bovine skinning industry.

Religious and Communal Tensions: There have been instances of violence and discrimination linked to religious and ethnic tensions.

3. Kerala:

Labor Rights: Kerala has faced challenges related to the rights of migrant workers, including poor working conditions and exploitation.

Gender-Based Violence: Despite relatively progressive gender policies, cases of sexual violence and harassment persist.

4. Tamil Nadu:

Caste Violence: There have been numerous reports of violence against Dalits and other marginalized groups.

Environmental Justice: Issues related to pollution and environmental degradation, often impacting marginalized communities, have been prominent.

5. Telangana:

Land Acquisition and Displacement: The formation of Telangana led to various issues related to land acquisition, displacement, and the rights of local communities.

Women's Rights: Concerns over gender-based violence and discrimination have been reported.

Notable Human Rights Cases and Issues:

Police Brutality: There have been several high-profile cases of police brutality and extrajudicial killings in these states, raising concerns about the misuse of power.

Right to Education and Health: Disparities in access to quality education and healthcare, especially in rural and marginalized areas, continue to be issues.

Freedom of Expression: In some instances, activists and journalists have faced harassment and legal challenges for their work, impacting freedom of expression.

These issues often attract attention from both national and international human rights organizations, and there are ongoing efforts by various stakeholders to address and resolve these concerns.


FOR JOINING WHRO/WHATSAPP/7011490810/ADHAR ACRD/PHOTO/FEES

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION (WHRO)

 


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION (WHRO)

“विश्व का कल्याण हो”

जीवन का सत्य तो सब जानते है कि मुट्ठी बांधे आए है और हाथ पसारे जाना है। ईश्वर जीवन से सबको एक बार मौका जरुर देता है, संपन्न बनाता है, परिवार मे खुशहाली और कारोबार में सफलता भी देता है। लेकिन हम और आप उस मुकाम पर पहुंच कर ये न भूल जाएं कि हमारे आसपास कुछ  ऐसे लोग भी है, जिनको दो सयम की रोटी नहीं, छत नहीं, पहनने को पूरे वस्त्र नहीं और तपती जलती लू के बीच कोई सिर पर ईंट उठाकर चौथी मंजिल पर चढता है तो कोई रिक्शा खींचकर या मेहनत मजदूरी करता तो है लेकिन न बच्चो को अचछे स्कूल मे पढा पता है और न ही घर में कभी अच्छे पकवान की खुशबू आई है। कोई दिव्यांग है, उसे व्हील चेयर मिल जाए तो वो भी रोजगार करने लगे। किसी को बैसाखी तकनहीं मिलती तो वो चारपाई पर महीनो पडा और लाचार और बीमार होता जा रहा है। 

इन सब की सुध लेना कोई अकेले सरकार का काम नहीं है। हमें भी ईश्वर ने इस योग्य तो कम से कम बनाया है कि सप्ताह में जितनी बार मौका मिले, किसी गरीब को भोजन करवा दें। गली में हमारी ही रखवाली कर रहे कुत्तो को 100 रुपये का दूध ब्रेड ही फीड करवा दें। ईश्वर ये भी देखता है कि क्या किसी ने एक मुट्ठी चीनी ही चींटियो को डाल दी तो समझो उसने भंडारा कर लिया। पक्षियो के लिए पानी का बर्तन हर घर पर क्यो नही रखा जा रहा है। शुरुआत हम अपन से ही करें। घर छत या दीवार पर दोनो टाईम पानी डालकर बर्तन रखना या थोडे से दाने डाल कर पक्षियों के भोजन का इंतजाम करके देखो, ईश्वर घर में किसी चीज की कमी नही छोडेंगे। महीने में एक दिन कुछ सौ रुपये की कापी किताबें लेकर गरीब बच्चो को पढने में मदद कर सकतेहैं। ऐसे बहुत सारे तरीके है, जो हमारा संगठन WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION तो करता ही है, आपको भी इन सुकार्य में साथ जुडने का ओफर करता है। यहां किसी भी माध्यम से खर्च हुआ एक भी रुपया व्यर्थ नहीं जाएगा। आप भी अगर WHRO से जुडना चाहते है तो अपनी डिटेलस भेजो और संगठन की वेबसाईट, पीपीटी देखकर जुडने का फैसलाकरें।

WHRO/7011490810/WHATSAPP

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION


 WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(Registered WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

Right to freedom is widely recognized as a fundamental human right. It encompasses several aspects, including:

1. Freedom of Speech and Expression: The right to express one's ideas and opinions without fear of government retaliation or censorship.

2. Freedom of Assembly: The right to gather peacefully and collectively express, promote, pursue, and defend common interests.

3. Freedom of Religion: The right to practice any religion or none at all, and to change one’s religion or beliefs.

4. Freedom from Arbitrary Detention: Protection against being detained or imprisoned without just cause or due process.

5. Freedom of Movement: The right to move freely within one’s own country and to leave and return to it.

These freedoms are essential for individual dignity and democracy and are enshrined in various international documents, such as the Universal Declaration of Human Rights (UDHR) and the International Covenant on Civil and Political Rights (ICCPR). They form the bedrock of many democratic societies and are protected by laws and constitutions around the world.


WHRO/7011490810/WHATSAPP FOR JOINING

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

 


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

AWARENESS/JOINING/7011490810/WHATSAPP

Slavery and Human Rights. 


Modern Slavery: Despite being outlawed worldwide, forms of modern slavery, including forced labour, human trafficking, and debt bondage, still exist. These practices are serious human rights abuses that exploit individuals, often the most vulnerable, and deny them their basic freedoms and dignity.


Human Rights Framework: The international community has established various human rights frameworks to combat these abuses. For instance, the Universal Declaration of Human Rights and the International Covenant on Civil and Political Rights explicitly prohibit slavery and servitude. Additionally, the International Labour Organization (ILO) has conventions aimed at eradicating forced labour.


Challenges and Efforts: Addressing modern slavery involves complex challenges, including legal enforcement, economic inequality, and political will. Efforts to combat it include strengthening international cooperation, enhancing victim support services, and increasing public awareness.


WHRO/7011490810/SHARE THIS MASSEGE IN GROUPS

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANISATION


 WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(Registered WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

JOINING HOLD/LIMITES POSTS/DESIGNATIONS

DETAILS- WWW.WHRO.IN

आज के अपना फायदा देखने की बढती प्रवर्ती के समय में नेक दिल से समाज के लिए काम करने वालों की संख्या का प्रतिशत निकालने लगें तो , बहुत निराशा होगी। मंचों पर बड़ी बड़ी बातें करने वाले बयानवीर हो या सोशल मीडिया पर बडी बडी बाते करने वाले कथित समाजसेवी, फायदे के बिना कदम आगे नहीं बढ़ते दिखते। ऐसे में, किसी जरुरतमंद की मदद की बात हो या उसे प्रशासन और सरकार से उसके अधिकार ही दिलाने का मुद्दा हो, उन्हें अपने रोजमर्रा की जिंदगी के काम दिखने लगते हैं और समय की कमी होती है या व्यस्तताओं के लाख बहाने। लेकिन जागरूकता का काम हमारे वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ओर्गेनाइजेशन (WHRO) जैसे संगठनों का मूल है, हम करते रहेंगे। कई बार हमारे मैसेज देखकर कुछ लोगों को बुरा भी लगने लगा हो, लेकिन सोचो, मानवता और समाज के लिए कुछ कर नहीं सकते तो किसी का हौंसला बढ़ाने में क्या जाता है। हर मैसेज में हम मानव अधिकारों की जागरूकता, उसके टिप्स, उसके लिए काम करने की प्रेरणा देने का ही काम करते हैं। ऐसे में, चंद लोग भी साथ आ रहे हैं तो बहुत है। हमें भीड़ नहीं चाहिए, अच्छे चुनिंदा, मन से मानवता का विचार रखने वाले थोड़े से साथी चाहिए, यही एक दिन मुहिम बनाएं और पूरा देश जुड़ेंगा।

आप भी अगर WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION का हिस्सा बनना चाहते हैं तो औपचारिकताओं, नियमों, सहयोग राशि, डाक्यूमेंटस व अन्य कोई जानकारी चाहते है तो वटसअप करें। 7011490810/WHRO

DPCC president Shri Devender Yadav welcomes many leaders of BJP, AAP to Congress fold

 


NEW DELHI, August 29, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav welcomed several BJP and Aam Aadmi Party leaders, along with their supporters, from Timarpur, Burari, Model Town and Karawal Nagar Assembly to the Congress fold by offering them the party scarf at an impressive function at the DPCC office, Rajiv Bhawan here today. For the past many days, a number of  leaders of BJP and AAP, along with their supporters, had joined the Congress, as they believed in the policies and programmes of the Congress party, and the dynamic leadership of Mallikarjun Khage and Shri Rahul Gandhi.

 

Shri Devender Yadav said that the return of former Councillor and MLA candidate from Timarpur Smt. Amarlatha Sangwan to Congress will strengthen the party. Smt. Sangwan said that she was disillusioned with the communal and sectarian politics of the BJP as it was not doing any work for the benefit of the people.

 

Besides Shri Devender Yadav, others present were Chairman of Communication Department and former MLA Shri Anil Bhardwaj, former MLA Kunwar Karan Singh, District President Adesh Bhardwaj, Observer Lokendra Chaudhary, Dr. PK Mishra, Mahila Congress President Pushpa Singh

 

Shri Devender Yadav said that all those who return to the Congress family will be accorded equal importance and places as they will also play a very crucial role in strengthening the party from the booth-level in the Capital.

 

Besides Smt. Amarlatha Sangwan, prominent others who joined the Congress today were Dhruv Kapthan Singh, Ch. Nirankar Singh, Mohd. Ansari, Manjusha Chaudhary, Savit Singh, Shor Singh, Sudha Devi, Zubair Anwar, Danno Kumari, Mutaz, Pradip Kumar, Shivcharan, Mohammed Javed, Noor Jahan, Kantha, Sangeetha, Mariyam, Geeta, Kiran, Hazra Khathun, Geeta Devi, Afsana, Nisha, Lakshmi and Rubina.

Kejriwal Government’s misgovernance was modelled on three C—Corruption, Commission and Cheating—Devender Yadav

 


NEW DELHI, August 29, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav said that when the Aam Aadmi Party launches its special “Apka Vidhayak—Apke Dwar”campaign from September 1, at the direction of jailed Chief Minister Arvind Kejriwal, it will have to answer to the people about the many unfulfilled promises, as AAP’s governance model has been based on the three Cs—Corruption, Commission and Cheating. He said that AAP came to power after selling   false dreams like a corruption-free, transparent Government, but in the past 11 years, the AAP Government created a huge record in corruption.

 

Addressing a press conference at the DPCC office, Rajiv Bhawan here today, Shri Devender Yadav said that  17-18 AAP MLAs, including the Chief Minister, Deputy Chief Minister and a Minister had been in and out of  jail on various corruption and other charges, adding that  the AAP MLAs will have no answer about AAP’s misgovernance when they meet the people. He said that this gimmick was AAP’s ploy to regain its lost political ground, as people have lost faith and trust in the Aam Aadmi Party. He said that  Manish Sisodia, who was  in jail for 17 months, was given such a grand welcome  as if he had come out after winning a war or an Olympic medal, forgetting the fact that he had been  denied bail by the apex court seven times before he was granted bail.

 

 Shri Devender Yadav said that the Congress Government headed by Smt. Sheila Dikshit had made Delhi a world class city  during its 15-year rule, but AAP ruined it in 11 years through corruption and destruction, by ruining water, power, health, education, ration and pension sectors. Others present at the press conference were Chairman of the Communications Department and ex-MLA Shri Anil Bhardwaj and ex-MLA Kunwar Karan Singh.

 

Shri Devender Yadav said that in 2015, Kejriwal had promised to build 500 schools, but constructed only 39, though the Congress Government had done the spade work for 25 schools, including allotment of land. He said that the Congress Government had earmarked 82 plots for building new schools, but like most other Kejriwal promises, the promise of constructing 500 schools only remained on paper, though the AAP Government set a record of spending Rs 25 lakh for constructing a single class room, and in some cases bathrooms were renovated and shown as  new class rooms. He said that in 2013-14, Delhi Government schools had 16.10 lakh students, but despite the growth in population, by 2023-24, Government schools had only 17 lakh students. He said that from the academic year 2022-23 to 2023-24, there was a reduction of 30,399 students in Government schools.

Shri Devender Yadav said that AAP Government’s record in the health sector too was very dismal, as before demitting power, the Congress Government had laid the ground work for building 16 new hospitals, out of which the Kejriwal Government resumed work only on three hospital projects at Ambedkar Nagar, Burari and Dwarka, that too after Delhi Congress had raised the need to get these hospitals functional during the Covid-19 pandemic when hospital beds became scare. He said that Kejriwal had promised to establish 1000 Mohalla clinics, but built only 541 though many dispensaries and clinics established by the Congress Government were shut down, and  over 65,000 fake tests on non-existing patients were conducted in these Mohalla Clinics, exposing the huge corruption in the running of the mohalla clinics. He said that Congress had left behind 450 dispensaries, but by 2022-23, only 228 dispensaries were functional.

 

Shri Devender Yadav said that tAAP had promised to provide electricity at half the rate, but Kejriwal only doubled it by increasing  Rs 5 per unit during Congress regime  to Rs 10 per unit, as power tariff in Delhi became the highest in the country. He said that the Congress Government hiked the power tariff only four times in 15 years, but the AAP Government was increasing the power tariff in every three months to provide huge financial gains to the power distribution companies.  He said that the Kejriwal Government gave Rs 11,743 crore in power  subsidy to the  consumers in five years from 2015-16 to 2020-21, but the power distribution companies were given Rs 37,227 crore on various taxes like PPSC, fixed charge, pension trust charge, electricity charge and regulatory asset charge. He said that after December 30, 2021, no tariff order was promulgated, but the power distribution companies were looting the people through back door.

 

Shri Devender Yadav said that Kejriwal had promised free water to the poor, but has been fleecing the people by helping the tanker mafia and  bottling plants as the poor people have been forced to spend Rs 100 per day to buy drinking water, as they were getting dirty water through DJP pipeline. He said that in seven years, Rs 17,575 crore worth of water was wasted in leakage which was a clear case of corruption, about which Congress has demanded a thorough probe. He said that according to official data, 58% water goes in waste, and in the three years between 2019-20 and 2022-23, the leakage of water went up by 56  per cent. He said that the Delhi Jal Board, which was running in profit when Congress was in power, was now in debut to the tune of Rs 75,000 crore due to corruption. He said that the Congress Government had increased the water supply from 591mgt to 906mgt, but the Kejriwal Government could enhance the capacity to only 956mgt in the past 10 years. He said that there was clear evidence of the collusion between the AAP MLAs and the tanker mafia to fleece the people.

 

Shri Devender Yadav said that no new ration card was issued in the past 10 years, as only 72.78 lakh people were getting ration, without factoring in the rise in the population.   He said that 11 lakh ration card applications were pending for approval, and the number of food cards, which were 34.55 lakh in 2013-14,  have now been reduced to Rs 17.83 lakh now. He said that the number the number of ration shops have been reduced from 2396 to 1976 which shows the Kejriwal Government’s lack of concern for the poor.

 

Shri Devender Yadav said that no new name has been added to the old age pension scheme in the past 10 years, though 4.18 lakh old age pension beneficiaries in Delhi.

 

Shri Devender Yadav said that there was huge corruption in the dealings of the Kejriwal Government was evident from the fact that 11 CAG reports have not yet been tabled in the Delhi Assembly, which includes the liquor scam audit; 37 deaths happened this year due to waterlogging and corruption charges to the tune of Rs 100 crore against 38 AAP MLAs were with the Lokayukta.

 

Shri Devender Yadav said that when the AAP MLAs meet the people door-to-door, they will have to answer whey the 11 CAG reports have not been made public; why 37 deaths  happened due to water-logging and electrocution this monsoon, including a mother and child  and three UPSC aspirants; why severe water shortage during summer and frequent rise in the power tariffs; why the education and health sectors were in a mess; who will furnish the expenditure report of the Rs MLA Local Area Development Funds as no development seemed have been carried out in any constituency etc.  He said that tender bills worth Rs 5 crore was cleared at Siraspur without doing any work, and one can only imaging the thousands of crores siphoned off in the 70 Assemblies for the works never carried out.  

Thursday, August 29, 2024

Renowned Para Cricketer to attend Aryans Scholarship Mela from 29th Aug to 8th Sep in 5 states

 


Mohali, 

 

Aryans Group of Colleges is going to organize a series of career counseling sessions cum scholarship mela & opportunity for on the spot admission from 28th August to 8th Sep in various cities of  JK, Himachal, Haryana, Bihar, Delhi, Punjab, Tricity, Bihar, Jharkhand, UP etc..

 

Dr. Anshu Kataria, Chairman, Aryans Group said that this 10 days scholarship events will be done in various cities in north India. Mr. Amir Hussain Lone, Captain, Para Cricket Team JK & Brand Ambassador of Aryans Group will also accompany this tour & meet the deserving students. He said students may also visit Aryans website www.aryans.edu.in.

 

Kataria added that added that in these events, the selected students would get 10%- 100% scholarship on merit cum mean basis. For any admission related queries, students can call on 98765-99888, 98781-08888, 98782-99888.

 

Born in 1990 in the village of Bijbehara, JK, Amir met with a horrific accident that resulted in the loss of both his arms.  God of Cricket, Sachin Tendulkar has invited Amir Hussain to play first ball of Indian Street Premier League (ISPL).  Virat Kohli, Harbhajan Singh, Navjot Sidhu, Ashish Chopra, Ajay Jadeja have also appreciated his passion for cricket. The cricketer has a unique playing style. He bowls using his legs and bats using his shoulder and neck.

 

It is to be mentioned that, established in 2007, Aryans campus is located on Chandigarh–Patiala highway, near Chandigarh and has lush green 20 acres pollution free campus and has become the destination for students across nation. Aryans Group has been serving the educational and intellectual interests of the youth in a commendable manner. The Group is running Engineering College, Law College, Pharmacy College, Management College, Business School, Education College, and Nursing College, Faculty of Physiotherapy & Paramedical etc.

पूरे हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर आवेदन करने वाले 2500 से ज्यादा नेताओं में जींद के डॉ राजकुमार गोयल का बायोडाटा 500 से ज्यादा पेज का


 न्यूज एण्ड फोटो :

पूरे हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर आवेदन करने वाले 2500 से ज्यादा नेताओं में
जींद के डॉ राजकुमार गोयल का बायोडाटा 500 से ज्यादा पेज का
गोयल ने इस बायोडाटा के साथ जीन्द से जताई अपनी प्रमुख दावेदारी
गोयल का दावा उनका बायोडाटा भी सबसे बड़ा और उनकी दावेदारी भी सबसे ज्यादा 

चंडीगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे हरियाणा से कांग्रेस की टिकट पर 2500 से ज्यादा नेताओं ने आवेदन किया है। उन नेताओ में जींद से टिकट मांग रहे डॉ राजकुमार गोयल का बायोडाटा 500 से ज्यादा पेज का है। गोयल का दावा है की उनका बायोडाटा सबसे बड़ा है। गोयल ने इस बायोडाटा के साथ जीन्द से अपनी प्रमुख दावेदारी भी जताई है। राजकुमार गोयल ने 50 नहीं 100 नही बल्कि पूरे 500 से ज्यादा पेजों का बायोडाटा तैयार किया है। गोयल ने जहां कांग्रेस के आला नेताओं रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा इत्यादि से मिल उन्हे यह बायोडाटा सौप कर जीन्द से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है वहीं उन्होने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के इत्यादि को भी यह बायोडाटा प्रेषित किया है।

राजकुमार गोयल ने 500 से ज्यादा पेजों का जो बायोडाटा तैयार किया है उसमें उन्होने अपने जीवन परिचय, सामाजिक संगठनों की जिम्मेवारी, विशेष सम्मान एवं अवार्ड, विभिन्न उपलब्धियां, आजीवन सदस्यता इत्यादि का जिक्र किया है। इसके साथ साथ उन्होंने पिछले 25 सालों में जो भी समाज सेवा की है उसकी पूरी जानकारी इस बायोडाटा में डालने की कोशिश की है। उन्होंने कुछ पेज सख्शियत राजकुमार गोयल के नाम से बनाए है जिसमें उन्होंने अपनी खास उपलब्धियों का जिक्र किया है। इसके साथ साथ उन्होंने कुछ पेज सफरनामा के नाम से बनाए है जिसमें उन्होंने अपने पूरे सामाजिक सफर का जिक्र किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जो आवेदन मांगे गए थे उस आवेदन पत्र की प्रति भी इस बायोडाटा के साथ लगाई गई है। जो 20 हजार रुपये का ड्राफ्ट कांग्रेस कमेटी दफ्तर में जमा करवाया गया है उसकी फोटो प्रति भी साथ प्रेषित है।

गोयल का कहना है कि वे कालेज टाईम से ही गांधी परिवार के फैन रहे है। तब से ही वे लगातार गांधी परिवार को पत्र भी लिखते रहे है। गांधी परिवार से आज तक जो भी पत्र व्यवहार हुआ है उनकी प्रतियों को भी बायोडाटा स्थान दिया गया है। सोनिया गांधी से प्राप्त कई पत्र भी उन्होंने बायोडाटा में लगाए है। राजीव गांधी की याद में बनाए गए राजीव गांधी फाउंडेशन से भी उनके जो पत्र व्यवहार हुए उनकी प्रतिया भी साथ लगाई गई है। दश जनपथ पर सोनिया गांधी के साथ बधाई देने इत्यादि कार्यक्रमों की कई फोटो भी साथ लगाई गई है। इसके साथ साथ गोयल ने 500 से ज्यादा पेजों के अपने इस बायोडाटा में बडे बडे दिग्गजों की साथ की फोटो को भी जगह दी है जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों इत्यादि के साथ कार्यक्रमों की फोटो है।

राजकुमार गोयल जीन्द के प्रमुख समाजसेवी है एवं व्यापारी नेता है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता है। जीन्द बार एसोएिसशन के सदस्य है। उन्होंने एमएमसी, एलएलबी और पीएचडी की हुई है और वे लगातार पिछले 25 साल से समाजसेवा से जुडे है। वे जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष भी है उन्होने इस संगठन के बैनर तले जीन्द के विकास की लम्बी लडाई लडी है। उन्होने इस दौरान खूब धरने प्रदर्शन भी किए है। गोयल ने 25 साल के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर जीन्द में जितने भी धरने प्रदर्शन किए उन सभी की फोटो और न्यूज कटिंग को भी बायोडाटा में प्रमुखता से स्थान दिया है।

राजकुमार गोयल परिचय सम्मेलनों के माध्यम से रिश्ते भी करवाते है। अभी तक वे पिछले 25 सालों में सैकड़ों रिश्ते करवा चुके है। सामाजिक बदलाव का यह जज्बा लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इस प्रकार की सामाजिक खबरें जो राष्ट्रीय अखबारों में लगी को भी बायोडाटा में स्थान दिया गया है। जीन्द के विकास को लेकर कई स्लोगन भी इस बायोडाटा में डाले गए है जैसे अच्छे को चुने, सच्चे को चुने, जीन्द के विकास के लिए राजकुमार गोयल को चूने। हर पल रहेगा एक ही प्रयास, जीन्द की तरक्की जीन्द का विकास। एक बार मौका देकर दिखाएं हम दिखाते है कैसे होता है जीन्द का विकास। जीन्द के विकास के लिए हर बार लडे थे, कल भी खडे थे और आज भी खडे है।

इसके साथ साथ राजकुमार गोयल ने अपने इस बायोडाटा में अपने खुद के घोषणा पत्र को भी शामिल किया है जिसमें उन्होंने शहर की मूलभूत सुविधाओं को दूर करने, रानी तालाब जैसे ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने, शहर को टैक्स फ्री जोन बनवाने, पासपोर्ट सुविधा शुरू करवाने, विभिन्न तरह के विकास कार्य करवाकर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलने, शहर को सुंदर बनाने, शहर का सम्पूर्ण विकास करवाने को शामिल किया है।