Monday, September 16, 2024

RIGHT TO EMPLOYMENT


 RIGHT TO EMPLOYMENT

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)


The right to employment is a crucial aspect of human rights, reflecting the principle that everyone should have the opportunity to work and earn a living. This right is often embedded in broader human rights frameworks and labor standards.


Here are some key points about the right to employment:


International Frameworks: The right to work is enshrined in various international human rights instruments. For example, the International Covenant on Economic, Social and Cultural Rights (ICESCR) recognizes the right to work, including the right to just and favorable conditions of work. Similarly, the Universal Declaration of Human Rights (UDHR) acknowledges the right to work and the right to fair wages and equal pay for equal work.


Employment Standards: International Labor Organization (ILO) conventions set standards for employment practices, including fair wages, safe working conditions, and non-discrimination. These standards aim to ensure that employment is freely chosen, and that workers have fair and equitable treatment.


Non-Discrimination: The right to employment includes protection against discrimination. This means that employment opportunities should be available regardless of race, gender, age, disability, or other personal characteristics. Discrimination in hiring, pay, or promotion undermines this right.


Decent Work: The concept of "decent work" encompasses not just the availability of employment but also the quality of work. This includes fair wages, safe working conditions, job security, and the right to join and form trade unions.


Economic and Social Development: Access to employment is closely linked to broader goals of economic and social development. Ensuring that everyone has the opportunity to work supports poverty reduction and promotes social inclusion.


Challenges and Barriers: Despite these frameworks, challenges such as high unemployment rates, underemployment, informal labor markets, and barriers faced by marginalized groups can hinder the realization of the right to employment. Addressing these issues often requires targeted policies and programs.


National Legislation: Different countries have their own laws and regulations regarding employment. These laws vary widely but generally aim to align with international standards and ensure fair labor practices within the national context.


Ensuring the right to employment involves both protecting workers' rights and creating conditions that foster job opportunities and economic stability.


JOINING PROCESS

SEND ADHAR CARD AND PP PHOTO WITH MEMBERSHIP FEES

WHATSAPP/7011490810


कांग्रेस का असली चेहरा चुनाव में सामने आता है, कांग्रेस आरक्षण को खत्म करना चाहती है : धर्मेन्द्र प्रधान


 सोची समझी साजिश के तहत कांग्रेस नेता संविधान और बाबा साहब अम्बेडकर का बार-बार अपमान करते हैं : प्रधान


*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में हैट्रिक लगाएगी : धर्मेन्द्र प्रधान*

नई दिल्ली, 15 सितंबर। केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने करनाल में पत्रकारों से कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है कांग्रेस का असली चेहरा भी सामने आता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में साफ कर दिया कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सोची समझी साजिश के तहत संविधान और बाबा साहब का अपमान करती है। दलितों, पिछड़ों, वंचितों के प्रति कांग्रेस नेताओं की क्या मानसिकता इसका खुलासा राहुल गांधी ने कर दिया है। यहां श्री प्रधान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में हैट्रिक लगाएगी।
धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केन्द्रीय नेतृत्व का दौरा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा 10 वर्षों में किए गए कामों के आधार पर हरियाणा की जनता तीसरी बार हरियाणा में सेवा करने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि मैं दो महीनों में कई क्षेत्रों में गया हूं, जगह-जगह लोगों और भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पिछले 10 सालों में किसानों, महिलाओं, युवाओं, महिलाओं और गरीब लोगों के हितों के लिए नायब सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार देश की ऐसी पहली सरकार है जिसने किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खदीने की गारंटी दी है। कांग्रेस को घेरते हुए धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस का शासनकाल सभी को मालूम है। कांग्रेस के समय में पर्ची और खर्ची से युवाओं को नौकरियां मिलती थी। भाजपा सरकार ने बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकी देने का जो काम किया वह एक संस्कृति बन गई है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बारे में पूछे गए सवाल पर धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता ही गद्दी से हटा देगी। केजरीवाल ने लोगों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और केजरीवाल का लोगों से कोई नाता नहीं है।

बॉक्स ----

*कांग्रेस ने हमेशा भाई-भतीजावाद, परिवारवाद और जातिवाद को  बढ़ावा दिया: धर्मेन्द्र पधान*

पत्रकार वार्ता से पहले  केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने करनाल के कर्ण कमल कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक साथ ही सर्व समाज के लोगों से मुलाकात भी की। यहां धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव केवल सत्ता प्राप्ति का चुनाव नहीं है, बल्कि यह हरियाणा को सुरक्षित रखने का चुनाव है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में हरियाणा की पिछले 10 वर्षो में तस्वीर बदल चुकी है और हरियाणा प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है।
चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भाई भतीजावाद, परिवारवाद, जातिवाद को बढ़ावा दिया। भाजपा सरकार आने के बाद सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ काम किया। हरियाणा की भाजपा सरकार ने मेहनती प्रतिभाशाली युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां दी, लेकिन यह बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रही।
धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों की जो दुर्दशा हुई है वह किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस के समय में किसानों की जमीनों का जबरन अधिग्रहण हुआ। कांग्रेस के समय में भ्रष्टाचार चरम पर था। देश प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी। 2014 में भाजपा की सरकार बनी और जनता को भ्रष्टाचार से निजात दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका किसानों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया है उसमें हरियाणा की जनता अपना पूरा योगदान देगी।
इस मौके पर करनाल भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद, संजय बठला, करनाल जिला चुनाव प्रभारी सतीश गौतम, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुनील गोयल, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार, करनाल विधानसभा चुनाव प्रभारी रमेश कश्यप, संयोजक अशोक भंडारी, स्वच्छ भारत मिशन वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र,यशपाल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुनील गोयल सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद धूमधाम से मनाएगा दशहरा पर्व : राजेश भाटिया


 बांस काटकर विधिवत रुप से हुई पुतलों को बनाने की शुरूआत

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-एक में दशहरा पर्व बनाने के लिए पुतलों का बांस काटकर विधिवत रुप से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि रेणुका विजय प्रताप सिंह व प्रधान राजेश भाटिया  द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात पास काट कर विधिवत रूप से रावण के पुतले बनाने की शुरूआत की गई। इस अवसर पर प्रधान राजेश भाटिया ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर में इस बार दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण इस कार्य को लेकर पूरी तत्परता से जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाे से कुछ राजनेताओं ने राजनीति द्वेष के चलते दशहरा मनाने पर रोक लगा रखी थी, लेकिन अब ऐसे राजनेताओं को जनता ने उनकी जगह दिखला दी है इसलिए सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर इस बार दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएगा। उन्होंने बताया कि आज रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण आदि के पुतलों को बनाने की शुरूआत हो गई है, दूरदराज से कारीगर इन पुतलों को तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्य में मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपना पूरा सहयोग कर रहे है। प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि जब पंजाबी परिवार की बेटी(रेणुका खुल्लर) का विवाह गुर्जर परिवार (महेंद्र प्रताप के परिवार) में हो गया है तो क्या पंजाबी और क्या गुर्जर एवं केसा भेदभाव हम सब एक है। अंत में प्रधान ने दशहरा कार्यक्रमों के बारे में विवरण देते हुए कहा की 10 अक्टूबर 2024 को लंका दहन किया जाएगा 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे का कार्यक्रम होगा और 13 अक्टूबर 2024 को भारत मिलाप का कार्यक्रम किया जाएगा इन सभी कार्यक्रमों में फरीदाबादवासी सादर आमंत्रित हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने पूरी बिरादरी को आश्वासन दिया की दशहरा पर्व हमेशा से सिद्ध पीठ श्री हनुमान  मंदिर मार्केट नंबर एक फरीदाबाद  ने मनाया है और आगे भी यही मंदिर मानता रहेगा।

इस कार्यक्रम में विवेक प्रताप सिंह व उनकी धर्मपत्नी दीप्ति, जगदीश भाटिया, विजय चंदीला, भानु प्रताप, बिट्टू बजरंगी व टीम, नंदराम पाहिल, आई एस जैन, बंसीलाल कुकरेजा, तेजेंद्र खरबंदा, दर्शन भाटिया, रवि नागपाल, विपिन भाटिया, वेद भाटिया, नरेश भाटिया, अब्दुल सत्तार, इंद्र चावला, धीरज भाटिया, बबल भाटिया, गौरव तनेजा, संजीव ग्रोवर, बलजीत सिंह सचदेवा, वेद भाटिया मामा, चन्नू आजाद, कुलवंत सिंह, अल्केश कुमार, भगत जी, अशोक भाटिया, आनंदकांत भाटिया, रवि भाटिया, अनिल भाटिया, राकेश मेहंदीरता, प्रदीप मुनियाल, मोनिका भाटिया, तपस्या मेहरा, सतीश कपूर, हरीश भाटिया, हैप्पी सिंह, विरेंद्र सिंह, बसंत खत्री, गौरव कपूर, शमी भाटिया, किशन खन्ना, सनी चावला, दिनेश भाटिया, हरीश भाटिया, इशांत कथुरिया, सरदार बिट्टू सिंह, रवि कपूर, अनीश पाल, सरदार शेर सिंह, राकेश भाटिया, सरदार परविंदर सिंह, कवलनैन भाटिया, हरीश ग्रोवर, मनीष चड्ढा, मोहनलाल अरोड़ा, कालू चौधरी, अक्षय नोनिहाल, बलजीत भाटिया, विनोद पांडे, पंकज भाटिया, सरदार मनीष जीत सिंह, हरीश अरोड़ा व बिरादरी की तमाम सरदारी उपस्थित रहे।

बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार है बरवाला का गोगाजी धाम


 धाम में देव जाहरवीर गोगाजी, गुरू गोरखनाथ जी, नर्मदेश्वर महादेव जी, माता भद्रकाली जी, बटुक भैरव जी, भगवान शिव, भगवान शनिदेव के दर्शनों से होती है श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण


- धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी और धाम के ईष्ट देव जाहरवीर गोगाजी के आशीर्वाद से होता है श्रद्धालुओं के असाध्य रोगों का निवारण


बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बरवाला का देव जाहरवीर गोगाजी धाम जनपद बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार है। हर वर्ष हजारो लोग अपने असाध्य रोगों के ईलाज और मनोकामना पूर्ण करने के लिए देव जाहरवीर गोगाजी मेडी, गुरू गोरखनाथ जी, नर्मदेश्वर महादेव जी, माता भद्रकाली जी, बटुक भैरव जी, भगवान शिव, भगवान शनिदेव की चमत्कारी मूर्तियों की पूजा अर्चना करते है। मान्यता है कि इस धाम में आने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ नही जाता। धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी और धाम के ईष्ट देव जाहरवीर गोगाजी के आशीर्वाद से श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं और उनके असाध्य रोगों का निवारण होता है। धाम में प्रतिवर्ष 13 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से सैंकड़ो की संख्या में साधु-संत भाग लेते है। इस धाम में हर महीने की चौदस को भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस धाम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था होती है। धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू सिद्धेश्वरी नाथ जी नाथ सम्प्रदाय से जुड़ी हुई है। उनकी बचपन से ही देव जाहरवीर गोगाजी और नीलकंठ महादेव में गहन आस्था रही है और अधिकांश समय इनकी साधना में ही व्यतीत करती है। देव जाहरवीर गोगाजी के कहने पर ही उन्होंने इस धाम का निर्माण करवाया। इस धाम में एक गौशाला भी है, जिसमें श्रद्धालुगण गायों की सेवा करते है। देव जाहरवीर गोगाजी धाम सामाजिक कार्यो में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कोरोनाकाल में गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी ने लोगों की सहायता करने मे बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को हर सम्भव सहायता प्रदान की।


कांग्रेस का भरोसा परिवार और बाप -बेटे पर है, भाजपा का भरोसा जनता पर : बिप्लब देब

 


हम दिल से भरोसा करते हैं, इसलिए बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं : बिप्लब देब



नई दिल्ली, 13 सितंबर। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा भाजपा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने रोहतक में भाजपा के कैम्पेन गीत ‘‘ भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से’’ व भाजपा मीडिया सेंटर के उद्घाटन अवसर कहा कि भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से का मतलब यही है कि हम दिल से भरोसा करते हैं, इसलिए बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं। बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस का भरोसा परिवार और बाप -बेटे पर है। भाजपा लोगों को दिल से जीतना चाहती है। भाजपा में ही गरीब व किसान का बेटा सीएम बन सकता है। बिप्लब देब के उद्बोधन से पहले सीएम नायब सैनी ने भाजपा के थीम गीत ‘‘भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से’ को लांच किया और भाजपा के हाईटेक मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी व उनकी टीम के सदस्य मौजद रहे।

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा ने 10 साल कांग्रेस की सरकार देखी और 2014 में कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया। अब वही रिजेक्ट मॉल कांग्रेस फिर से परोस रही है, लेकिन जनता लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डर गए हैं, इसलिए राहुल गांधी ने बाप-बेटे को सीएम का कैंडीडेट नहीं बनाया। टिकटों के मामले में भी कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को एक और रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट देकर निपटा दिया।

बिप्लब देब ने कहा कि हमारे पास पैकेजिंग भी नई है और सामान भी नया है। सीएम सैनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की सभी फसलों पर एमएसपी देने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी है, खराब फसल होने पर 2000 रुपये भी नायब सैनी ने किसानों को दिए। गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर भी सीएम सैनी ने दिया। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को नौकरी देने की गारंटी भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र पर तंज कसते हुए बिप्लब देब ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो सिर्फ अपने बेटे को सीएम बनाने की गारंटी दे सकते हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सीएम सैनी के बेटे को कोई नहीं जानता, लेकिन हुड्डा के बेटे को सभी जानते हैं। ये परिवारवादी लोग हैं और अपने परिवार को आगे बढ़ाना ही इनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मैने देखा है कि पोस्टरों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से बड़ा फोटो दीपेंद्र हुड्डा का नजर आता है क्योंकि वह मुख्यमंत्री का बेटा है।

बिप्लब देब ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशों में जाकर सिख समाज का अपमान किया है। कांग्रेस ने 1984 में सिख समाज के लोगों का कत्लेआम किया जिस कारण सिख भाईयों को अपनी दाड़ी कटवानी पड़ी और पगड़ी उतारनी पड़ी। पूर्व पीएम वाजपेयी और प्रधानमंत्री मोदी ने एसआईटी गठित की तब जाकर सिख समाज को न्याय मिला है।


विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा थीम सॉन्ग ‘‘भरोसा दिल से, भाजपा फिर से’’ लांच, मुख्यमंत्री ने किया भव्य मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन

 


नायब सैनी, बिप्लब देब, सतीश पूनिया और मोहन लाल बडौली ने भाजपा का गाना लांच किया*


*भाजपा नेताओं ने झूठ फैलाने पर कांग्रेस को बुरी तरह लताड़ा*

*भाजपा नेताओं ने कहा -  जनता के दिल में भाजपा, कांग्रेस के पास केवल बाबू-बेटा*


नई दिल्ली/ रोहतक, 13 सितंबर। हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार देर सायं रोहतक में भाजपा के थीम सोंग ‘‘भरोसा दिल से, भाजपा फिर से’’ को लांच किया और पार्टी के आधुनिक तकनीक और मीडिया उपकरणों से लैस प्रदेश मीडिया कार्यालय का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का यह मीडिया सेंटर भाजपा की चुनावी रणनीति, योजनाओं और विकास के एजेंडे को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उद्घाटन के मौके पर चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने मीडिया सेंटर की स्थापना पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी व उनकी टीम के सदस्य अशोक छाबड़ा, शमशेर सिंह खरक, संदीप राणा सहित पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा सहित प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को साधुवाद कहा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा का थीम ‘‘भरोसा दिल, भाजपा फिर से’’ का मतलब यही है कि हरियाणा की जनता का भाजपा पर भरोसा है, इसलिए तीसरी बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के मीडिया सेंटर खोलने का उद्देश्य यही है कि सटीक जानकारी लोगों तक जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरूक्षेत्र से चुनाव 2024 का आगाज करेंगे। चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व अलग-अलग स्थानों पर रैलियां करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 वर्षां में हमारी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए लोगों के जीवन को सरल बनाया है। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों में जो योजनाएं बनाई जाती थी उनमें लीकेज होता था और गरीब व्यक्ति तक उनका लाभ नहीं पहुंच पाता था। भाजपा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ काम किया और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाण क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद और परिवारवाद से ग्रसित रहा है। हरियाणा के लोगों ने देखा है कि हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद, भाईभतीजावाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर विराम लगाया है।  10 सालों में हरियाणा के सभी जिलों में फोर लाइन सड़कें बनी हैं, हर जिले मेडिकल कालेज खोलने का काम हमारी सरकार ने किया और अब तक 15 जिलों में मेडिकल कालेज खुल चुके हैं। विपक्ष की सरकारों को घेरते हुए नायब सैनी ने कहा कि अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने की हिम्मत किसी सरकार ने नहीं दिखाई। 2014 में भाजपा सरकार बनने पर अंतिम टेल तक पानी पहुंचा है।
सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘ज्ञान’’ गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को मजबूत करने वाले वाक्य पर चलते हुए हमारी सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित और मजबूत किया है। गरीब के लिए खुशहाली हो और उनके सिर पर छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारी सरकार ने 50 हजार मकान बनाकर चॉबियां सौंपी है। 15 हजार मकान भी और बनकर तैयार हो गए हैं। हरियाणा के 50 लाख परिवार आयुष्मान और चिरायु कार्ड का लाभ उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को नजदीक शिक्षा मिले इसके लिए हमारी सरकार ने रोडमैप बनाकर 20 किलोमीटर पर 71 कालेज बनाए हैं। गरीब बेटियों की शिक्षा को फ्री किया है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए सीएम ने कहा कि किसानों की 100 प्रतिशत फसल को एमसपी पर देने की गारंटी दी, 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर युवाओं का भरोसा बढ़ा है। कांग्रेस क समय युवा नौकरी के लिए विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के घरों के चक्कर काटते थे तब भी पर्ची और खर्ची से नौकरी मिलती थी। भाजपा ने योग्यता के आधार पर नौकरियां दी आज युवा मंत्रियों के नहीं बल्कि कोचिंग सेंटर के चक्कर लगाते दिखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को कौशल की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर करना है। हरियाणा में 10 सालों नए उद्योग लगे हैं और लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। पीएम मोदी के विजन स्टार्टअप इंडिया के जरिए एक लाख स्टार्टटप खड़े हुए हैं जिनमें 100 से अधिक यूनिकॉन के रूप में तब्दील हो गए। आज हरियाणा का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बन गया है।
भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियान्वित किया। महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ बोलते थे, करते कुछ नहीं थे, जबकि भाजपा जो बोलती है वह करके दिखाती है इस बात की चर्चा हरियाणा में आम है।

बॉक्स ---

*हम दिल से भरोसा करते हैं, इसलिए बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं : बिप्लब देब*

*कांग्रेस का भरोसा परिवार और बाप -बेटे पर है, भाजपा का भरोसा जनता पर : बिप्लब देब*

त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने भाजपा के थीम सॉंग पर बोलते हुए कहा कि भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से का मतलब यही है कि हम दिल से भरोसा करते हैं इसलिए बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं। कांग्रेस का भरोसा परिवार से और भी बाप -बेटे पर है। भाजपा लोगों को दिल से जीतना चाहती है। भाजपा में ही गरीब व किसान का बेटा सीएम बन सकता है।
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा ने 10 साल कांग्रेस की सरकार देखी और 2014 में कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया। अब वही रिजेक्ट मॉल कांग्रेस फिर से परोस रही है, लेकिन जनता लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डर गए हैं, इसलिए राहुल गांधी ने बाप-बेटे को सीएम का कैंडीडेट नहीं बनाया। टिकटों के मामले में भी कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को एक और रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट देकर निपटा दिया।
बिप्लब देब ने कहा कि हमारे पास पैकेजिंग भी नई है और सामान भी नया है। सीएम सैनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की सभी फसलों पर एमएसपी देने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी है, खराब फसल होने पर 2000 रुपये भी नायब सैनी ने किसानों को दिए। गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर भी सीएम सैनी ने दिया। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को नौकरी देने की गारंटी भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र पर तंज कसते हुए बिप्लब देब ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो सिर्फ अपने बेटे को सीएम बनाने की गारंटी दे सकते हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सीएम सैनी के बेटे को कोई नहीं जानता, लेकिन हुड्डा के बेटे को सभी जानते हैं। ये परिवारवादी लोग हैं और अपने परिवार को आगे बढ़ाना ही इनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मैने देखा है कि पोस्टरों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से बड़ा फोटो दीपेंद्र हुड्डा का नजर आता है क्योंकि वह मुख्यमंत्री का बेटा है।
बिप्लब देब ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशों में जाकर सिख समाज का अपमान किया है। कांग्रेस ने 1984 में सिख समाज के लोगों का कत्लेआम किया जिस कारण सिख भाईयों को अपनी दाड़ी कटवानी पड़ी और पगड़ी उतारनी पड़ी। पूर्व पीएम वाजपेयी और प्रधानमंत्री मोदी ने एसआईटी गठित की तब जाकर सिख समाज को न्याय मिला है।

बॉक्स

*कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का प्यार इस बात का गवाह है कि भाजपा सरकार फिर बन रही है : पंडित मोहन लाल बड़ौली*

*हरियाणा के 20 हजार 629 बूथों पर भाजपा मजबूत, नायब सैनी दोबारा बनेंगे मुख्यमंत्री*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी प्रदेश मीडिया सेंटर खोलने पर भाजपा मीडिया कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के मैदान में और जन आशीर्वाद से तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 20 हजार 629 बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे हैं।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में माहौल भाजपा के पक्ष में बना हुआ है। कार्यकर्ताओं का जोश, उत्साह और जनता का प्यार इस बात का गवाह है कि भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है और दूसरी बार नायब सैनी मुख्यमंत्री बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिताउ और टिकाउ प्रत्याशियों को लिस्ट में जगह देकर चुनाव के मैदान में उतारा है और आने वाली सरकार भाजपा की होगी। इस मौक पर उन्होंने भाजपा मीडिया सेंटर के खोलने पर बधाई दी और कहा कि इस सेंटर से सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचेगी।

Friday, September 13, 2024

शांति और मानव एकता फैलाने पर रहेगा जोर

 


प्रेस विज्ञप्ति

13 सिंतबर से शुरू हो रहे 28वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन में
शांति और मानव एकता फैलाने पर रहेगा जोर

नई दिल्ली : 28वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन में भारत और विश्वभर के धार्मिक नेताओं और प्रतिनिधियों को एक ही सांझे मंच पर बैठने का मौका मिलेगा ताकि शांति, करूणा और मानव एकता को बढ़ावा देने के तरीकों की खोज की जा सके। सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख परम पूजनीय संत राजिन्दर सिंह जी महाराज की अध्यक्षता में होने वाला यह वार्षिक सम्मेलन 13 से 18 सितंबर, 2024 को कृपाल बाग़ में तथा 19 और 20 सितंबर, 2024 को संत दर्शन सिंह जी धाम बुराड़ी, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
28वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन में आध्यात्मिक सेमिनार और दैनिक ध्यान-अभ्यास की कार्यशालाओं के अलावा कई प्रकार के मानव-कल्याण हेतु कार्यों जैसे कि निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद सर्जरी शिविर अथवा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। हर साल होने वाले इस विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन में भारत और विदेशों से हजारों लोग भाग लेते हैं, जिसमें उन्हें यहां आध्यात्मिक जागृति प्राप्त करने और ध्यान-अभ्यास की सही विधि सीखने का मौका मिलता है।
13 सितंबर, 2024 को सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर रूहानी मुशायरा आयोजित किया जाएगा और 14 सितंबर को ‘दर्शन- प्रेम और करुणा के मसीहा’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन होगा।
इस सम्मेलन में विश्व-विख्यात आध्यात्मिक गुरु परम पूजनीय संत राजिन्दर सिंह जी महाराज मुख्य रूप से सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें कि वे सुप्रसिद्ध सूफी-संत शायर संत दर्शन सिंह जी महाराज के आदर्शिक जीवन पर चर्चा करेंगे, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शिक्षाओं से हम सभी के जीवन का रूख पिता-परमेश्वर की ओर किया।
8 दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 15 सितंबर, 2024 को 39वां निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन कृपाल बाग में किया जा रहा है। समाज-कल्याण के उद्देश्य से अमेरिका से आए नेत्र चिकित्सक, भारत के जाने-माने आई केयर अस्पताल नोएडा के डॉक्टर्स के साथ मिलकर मरीजों की आंखों की जांच कर ऑपरेशन करेंगे, जो नवीनतम उपकरण और सुविधाओं से लैस है, ताकि कई लोगों को दृष्टि का उपहार देने में मदद मिल सके। इसके अलावा 63वां रक्तदान शिविर भी 14 सितंबर को कृपाल बाग़ में  आयोजित किया जाएगा।
20 सितंबर को सम्मेलन के समापन सत्र में संत राजिन्दर सिंह जी महाराज हजारों की संख्या में एकत्रित भाई-बहनों को अपना आध्यात्मिक प्रवचन देंगे। यह दिन पूरे विश्वभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय ध्यान-अभ्यास दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
इस सम्मेलन में विश्व के प्रमुख धर्माचार्य मानव एकता और भाई-चारे पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा विश्व के अनेक देशों जिनमें अमेरिका, कनाडा, जर्मनी व इंग्लैंड के विभिन्न प्रतिनिधि आंतरिक शांति और मानव एकता को प्राप्त करने के लिए अपने विचार रखेंगे।
28वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन आध्यात्मिकता और ध्यान-अभ्यास के माध्यम से संपूर्ण मानव-जाति में प्रेम, शांति और मानव एकता को फैलाने के लिए किया जा रहा है। जिसमें भारत के हजारों लोगों के अलावा विश्व के विभिन्न देशों से सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
यदि आप सम्मेलन से संबंधित और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मिशन के 7065117100 नंबर पर फोन कर सकते हैं या मिशन की बेबसाइट : www.sos.org पर भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Thursday, September 12, 2024

अयोध्याजी जन्मभूमि परिसर में लखनऊ की मातृशक्तियोंद्वारादूसरा “मासिक सामूहिक सुंदरकांड पाठ” 15 अक्टूबर को होगा


 अयोध्याजी जन्मभूमि परिसर में लखनऊ की मातृशक्तियों द्वारा

दूसरा मासिक सामूहिक सुंदरकांड पाठ” 15 अक्टूबर को होगा

अयोध्या में लखनऊ की सपना गोयल” द्वारा 11 सितम्बर से शुरू हुई, मासिक श्रंख्ला

लखनऊ 12 सितम्बर 2024 गुरुवार। अयोध्याजी जन्मभूमि परिसर में मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक मासिक सुंदरकाण्ड पाठ” का सिलसिला 11 सितम्बर से शुरू हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से लखनऊ की ईश्वरीय स्वप्नाशी सेवा समिति” की सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल को इसका दायित्व सौंपा गया है। इस प्रथम सोपान में सैकड़ों की संख्या में समिति की विशेष रूप से डिजाइन की गई पीले रंग की साड़ी पहनकर महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसमें अयोध्याजी की स्थानीय मातृशक्तियों ने ही नहीं बल्कि लखनऊ और नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र की उत्साहित महिलाओं ने भी सक्रिय सहभागिता की। सपना गोयल ने गुरुवार को अयोध्याजी से लखनऊ लौट कर संवाददाताओं को बताया कि इस क्रम में दूसरा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ आगामी 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को अयोध्या में जन्मभूमि परिसर में किया जाएगा। इसके साथ ही संकल्प के अनुसार जल्द ही अयोध्याजी में पांच हजार मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का वृहद आयोजन भी किया जाएगा।

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल के अनुसार भारत वर्षदेवों द्वारा निर्मित है और भरत की भूमिऋषि मुनियों की जन्मस्थली है। ऐसे में वह सतत प्रयास कर रही हैं कि भारत को उसका पुराना वैश्विक गौरव प्राप्त हो और भारत पुन: विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो। उनके अनुसार इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि संकल्पित होकर प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ और हर मंगलवार और शनिवार को निकट के मंदिर में जाकर सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाए। सपना गोयल ने बताया कि प्रभु राम की जन्म स्थली अयोध्या के बारे में कहा जाता है कि अयोध्या वह पावन नगरी है जो अजेय है जिसे कोई पराजित नहीं कर सकता। वर्तमान में विश्व पटल पर प्रभु राम का यह संदेश पहुंचाने की आवश्यकता है। उनके अनुसार अगर हर देश अपनी मर्यादा का निर्वाह करेगा तो विश्व में युद्ध के बजाए शान्ति होगी और यही जगत कल्याण का सुलभ मार्ग भी है। उन्होंने कहा कि पावन रामकथा यह संदेश भी देती है कि अहंकार चाहें जितना भी बलवान क्यों न हो उसका पतन होकर रहता है जबकि अहंकार से मुक्त महाबली हनुमान का गुणगान तो आज समस्त विश्व के रामभक्त कर रहे हैं। आवश्यकता है कि हर भारतीय अपने पूज्य पूर्वजों के सत्य मार्ग का अनुसरण कर अपना और अपने राष्ट्र का उत्थान करे। सपना गोयल द्वारा बिना किसी सरकारी या निजी सहयोग केबीते 10 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में पांच हजार से अधिक मातृशक्तियों द्वारा लखनऊ के झूलेलाल घाट पर सामूहिक सुंदरकांड का भव्य अनुष्ठान सम्पन्न करवाया गया था। सामूहिक सुंदरकांड का अभियान राष्ट्रीय स्तर पर वृहद रूप में निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसके तहत नैमिषारण्य तीर्थ और उत्तराखंड कोटद्वार के प्रतिष्ठित प्राचीन मंदिरसिद्धबली परिसर में भी सामूहिक सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठानसफलतापूर्वक आयोजित करवाया जा चुका है। यह अभियान देश ही नहीं विदेशों तक में संचालित किया जा रहा है।

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)


बहुत से उतार चढाव देखें, अच्छे और बुरे दोनो तरह के लोगो से बहुत कुछ सीखने समझने का मौका मिला। आज मेरे मोबाइल में अगर 20 हजार कांटेक्ट नंबर है तो ऐसा नहीं कि सारे मित्र ही हों, इन्ही में कृष्ण और सुदामा जैसे मित्र है तो इन्ही नंबर्स मे आस्तीन के सांप भी। दोनो को संभाल कर रखा, हैसियत के मुताबिक स्थान दिया। दो कहावतें याद आती है.... 

पहली कि दुनिया में हर चीज के रेट बढते गए, कोई चार गुणा दाम पर है तो किसी के दस साल में पचास गुणा दाम बढ चुके होंगे। लेकिन माचिस जो एक रुपये की थी, वो आज भी एक रुपये ही क्यो है.... क्योकि आग लगाने वालो की कभी कीमत बढती नही है। 

दूसरी बात ये याद रखी जाएगी कि- विभिषण राम जी के परम भक्त है, लेकिन क्या आपने कभी उनकी पूजा की है... नहीं ना... क्योकि देशद्रोही को कभी पूजा नहीं जाता। 

इसलिए अपने देश, धर्म, अपने व्यापार या नौकरी की कभी बुराई न करना। अच्छा मिला तो साथ जोडते जाओ, बुरा मिला तो सबक सीखकर धन्यवाद कहो और आगे बढो... ऐसे सोच अब तक के अनुभवों से आने लगी है। ऐसे ही सोच और विचारो से जन्म हुआ – वर्ल्ड ह्यूमन राईटस ओर्गेनाइजेशन का- जिसमें सेवाभाव, मानवता की सेवा और जनसेवा का संकल्प लेकर काफी लोग जुडे, लेकिन सभी इस मकसद में साथ नहीं दे सके। केवल आईडी कार्ड, सार्टिफिकेट लिया, सदस्यता राशि दी या नही, कम या ज्यादा ये मायने नही। लेकिन जरुरत मंदो की मदद, गरीबो की सेवा, मानवता की रक्षा के मूल रुप से दूर हैं। मै उनको आज अपने इस लेख के माध्यम से जगाना भी चाहता हूं और साथ ही नए जुडने वालो को सूचित करता हूं कि, इस संगठन से जुडने का सोचना भी तब, जब मन में सेवा, मानवता की भावना है। भीड नहीं चाहिए, ज्यादा पैसा नही चाहिए, चुनिंदा अच्छे लोगो की तलाश है जो ईश्वर कृपा से सही दिशा में चल रही है।

आप में से कोई मित्र जुडना चाहते है तो अपना नाम, शहर का नाम और कार्य की जानकारी भेजें। हमारे ओर्गेनाइजेशन की जानकारी, नियम शर्ते, सहयोग राशि, डाक्यूमेंटस आदि की जानकारी के लिए वटसअप करें।

WHRO/701140810

JOINING PROCESS

SEND ADHAR CARD AND PP PHOTO WITH MEMBERSHIP FEES

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना...

 


लखनऊ। श्री गणेश सेवा समिति जल संस्थान की ओर से ऐशबाग स्थित जलकल विभाग कालोनी में चल रहे पंचम गणेश उत्सव के अंतिम दिन हवन पूजन, मूर्ति विसर्जन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पं. ललित मिश्रा ने मंगलमूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार पूजन अर्चन का कार्य संपन्न कराया। पूजाअर्चना के बाद पंडित जी के निर्देशन में स्वाहा मंत्रोच्चार पर यजमान जनों तथा सभी भक्तों गणों ने पांच-पांच आहूति हवन कुंड में डालकर सभी के लिए मंगल कामना करते हुए दु:ख दरिद्रता दूर एवं स्वथ्य रहने की भगवान से प्रार्थना की। यजमान व भक्तों गणों के हाथों में पुरोहित ने रक्षासू़त्र बांधकर खुशहाल रहने का आर्शीवाद प्रदान किया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद समिति की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बप्पा का भोग लगा हुआ चावल छोला एवं हलवा चना का प्रसाद वितरित किया गया हजारों की संख्या भक्तगणों प्रसाद ग्रहण किया। अगले चरण में श्रद्धा और भक्तिमय वातावारण में भक्तों के बीच विराजमान रहने के बाद बप्पा अपने धाम को रथ पर सवार होकर चल पड़े। कार्यक्रम संयोजिकाअनामिका मिश्रा ने बताया कि यहां का गणेश उत्सव का हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारा का प्रतीक माना जाता है क्योंकि सभी हिन्दू-मुस्लिम लोग गणेश चतुर्थी पर्व को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर सहयोग करते है। उपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में मनौतियों के राजा गणपति महाराज को फूलों की मालाओं एवं सिंदूर से श्रृंगार करके वाहन पर रखा गया। ढोल-नगाड़े की धुनों एवं गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना, एक दो तीन चार बप्पाजी जय जयकार के जयघोष के बीच इको फ्रेंडली मनौतियों के राजा को रंग-गुलाल, फूलों की वर्षा करते हुए विसर्जन स्थल के लिए झूमते-नाचते भक्तों का जनसमुदाय ऐशबाग जलकल कालोनी से कुड़िया घाट के लिए निकल पड़े। श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ पूजे गए गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन का किया गया। इस मौके पर उमाशंकर मिश्रा, शारदा मिश्रा, रामशंकर शर्मा, कुसुम लता, जितेन्द्र कुमार, मंजू, उपेन्द्र पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय, ममता रानी, कर्तव्य पाण्डेय, पीयूष जयसवाल, अनमिका मिश्रा, अनुष्का आनंद, दिव्यांशी मिश्रा, अंकिता शर्मा, सोनी शर्मा, दिव्या मिश्रा, मोहित शर्मा, युवराज, अंशु शर्मा, मुस्कान शर्मा, मोहनीश त्रिवेदी, डा राजीव तिवारी, अमरनाथ मिश्रा, आरिफ खान, विवेक शर्मा उपस्थित थे।

सम्पर्क सूत्र

Wednesday, September 11, 2024

Monthly District meetings activate the Congress workers—Congress gains strength at the grass-root level, as people want Congress back in power—Devender Yadav

 


NEW DELHI, September 10, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav appealed to the people of Delhi to elect a Government that works for their benefit and welfare, solve their problems, and for the development of the Capital, by removing a non-performing, corrupt Government whose motto has been corruption, commission and cheating. He said that Congress was gaining strength at the grass-root level, which will bolster the party at the booth-level, and this dramatic change was evident from the enthusiastic presence of Congress workers and leaders in the monthly meetings at the Block and District levels.

 

Addressing Congress workers and leaders and local residents at the monthly District Congress Committee meetings, which were held in all the 14 Districts across Delhi, Shri Devender Yadav said that in the recent weeks, there has been an influx of leaders and workers of BJP and Aam Aadmi Party into the Congress family, as they were disillusioned with both these parties for their non-performance and misgovernance, and look upto Congress to come to power  in Delhi. He said that people were greatly influenced by the dynamic leadership of the party by Leader of the Opposition Shri Rahul Gandhi, who speaks up for every section of people, and works to solve their problems.

 

The District Congress Committee meetings were attended by ex-MPs, ex-Ministers, ex-MLAs,  Municipal Councillors, ex-Councillors, senior leaders, prominent local citizens and a large number of Congress workers. Shri Devender Yadav said that the monthly Block and District Congress Committee meetings have activated the  workers and leaders, and their regular interaction with the people, and door to door visits to understand their problems, have boosted the image of the  party, and consolidated the party’s presence at all levels. He said that Congress is the only party which battles for the rights of the people, to find solutions to their problems.

Shri Devender Yadav said that Delhiites now regret electing the Kejriwal Government to power, and want Congress back in the saddle. He said that in the past 10 years, the Aam Aadmi Party had only made hollow promises, stalled all development works, allowed the deterioration of civic services and infrastructure. He said that education in Government schools has deteriorated and the health services in the Government hospitals were in a shambles, as the Kejriwal Government had time only for indulging in corruption.

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की पंजाबी भाषा प्रचार समिति द्वारा ‘नूर ए पंजाबी’ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित


 नई दिल्ली, 10 सितंबर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पंजाबी भाषा प्रचार समिति द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए ‘नूर ए पंजाबी’ पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भाई लक्षी शाह वणजारा हॉल में हुआ, जहां पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।


समारोह को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलौन ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि पंजाबी भाषा के प्रचार के लिए गठित समिति के सरदार हरदित्त सिंह गोविंदपुरी और सरदार राजिंदर सिंह विरासत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की वर्तमान टीम से पहले इस तरह के प्रयास कभी नहीं किए गए थे जो अब सरदार हरदित्त सिंह और सरदार राजिंदर सिंह विरासत की अगुवाई में किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मातृभाषा के प्रचार और प्रसार के लिए जो प्रदर्शनी यहाँ लगाई गई, उसकी सराहना गूरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्रों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले दो सालों से शुरू किया गया है, जिसके तहत पंजाबी मातृभाषा पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं और बच्चों को अपनी मातृभाषा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा की प्रफुल्लता के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए कमेटी बधाई की पात्र है।

उन्होंने यह भी कहा कि गुरु साहिबानों ने हमें अपनी मातृभाषा पंजाबी को गुरमुखी लिपि से जोड़ा है, और यह दुनिया की एकमात्र भाषा या लिपि है जिसका हर अक्षर अपने आप में संपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह एक सच्चाई है कि जो बच्चा अपनी मातृभाषा से जुड़ जाता है, वह ग़ुरसिखी जीवन से जुड़ जाता है और कभी पीछे नहीं हटता।

उन्होंने कहा कि आज छात्र कितनी भी भाषाएँ सीखें और दुनिया में कहीं भी जाएं, जैसे चीन या जापान, वे देखेंगे कि वहाँ के लोग हमेशा अपनी मातृभाषा से जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भी अपनी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए। हालांकि अंग्रेजी भाषा की आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत आवश्यकता है, लेकिन अगर हम मातृभाषा से जुड़े रहेंगे तो हमारी ज़िन्दगी हमेशा सफल होगी।

उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्राचीन विरासत को संजोते हुए महान कवियों की रचनाएँ पढ़ी गईं, जिनमें भाई वीर सिंह, प्रो. मोहन सिंह, नंद लाल नूरपुरी, बुल्लेशाह, प्रीतम सिंह आनंद, अमृता प्रीतम, सुर्जीत पात्र आदि शामिल हैं, जिन्होंने पंजाबी को बड़े स्तर पर ऊपर उठाया। यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई।

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि हमारे अपने बच्चे अपनी मातृभाषा और पुरानी विरासत से जुड़े रहें, ताकि वे ग़ुरसिखी जीवन से जुड़े रहें।

इस मौके पर अमरजीत सिंह पिंकी (चेयरमैन), सतनाम सिंह (चेयरमैन), धर्म प्रचार समिति के को-चेयरमैन इंदरजीत सिंह मोंटी, गुरमीत सिंह टिंकू, सुखदेव सिंह, कुलविंदर सिंह (चेयरमैन), और गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद थे।

8ਵੀਂ ਕੌਮੀ ਗੱਤਕਾ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਵਿਚ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਗੱਤਕਾ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਨੇ 130 ਵਿਚੋਂ 115 ਮੈਡਲ ਜਿੱਤੇ: ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ, ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ


 ਐਨ ਆਈ ਐਸ ਪਟਿਆਲਾ ਵਿਚ ਗੱਤਕਾ ਦਾ ਰੈਫਰੀ ਕੋਰਸ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਣਾ ਬਹੁਤ ਮਾਣ ਵਾਲੀ ਗੱਲ

ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ, 10 ਸਤੰਬਰ: ਦਿੱਲੀ ਸਿੱਖ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਰਦਾਰ ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ ਤੇ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਰਦਾਰ ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ 8ਵੀਂ ਕੌਮੀ ਗੱਤਕਾ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਸੰਗਰੂਰ ਵਿਚ ਆਯੋਜਿਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ ਜਿਸ ਵਿਚ ਦਿੱਲੀ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਭਾਗ ਲੈਣ ਵਾਲੇ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਨੇ 130 ਵਿਚੋਂ 115 ਮੈਡਲ ਜਿੱਤ ਲਏ ਹਨ। 
ਇਥੇ ਇਕ ਪ੍ਰੈਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦਿਆਂ ਸਰਦਾਰ ਕਾਲਕਾ ਤੇ ਸਰਦਾਰ ਕਾਹਲੋਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੰਗਰੂਰ ਵਿਚ ਹੋਈ ਕੌਮੀ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਵਿਚ ਦੇਸ਼ ਭਰ ਵਿਚੋਂ 25 ਰਾਜਾਂ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਨੇ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕੀਤੀ ਸੀ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿਚ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਗੱਤਕਾ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਦਾ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਬੇਹੱਦ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਰਿਹਾ ਜਿਹਨਾਂ ਨੇ 130 ਵਿਚੋਂ 115 ਮੈਡਲ ਆਪਣੀ ਝੋਲੀ ਪਾਏ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਵਿਚ ਗੱਤਕਾ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਫੁੱਲਤ ਕਰਨ ਵਾਸਤੇ ਵੱਡਮੁੱਲਾ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਉਣ ਵਾਲੇ ਅਤੇ ਇਸ ਗੱਤਕਾ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਨੂੰ ਲਗਾਤਾਰ ਇਸ ਪੱਧਰ ’ਤੇ ਪਹੁੰਚਾਉਣ ਵਾਸਤੇ ਸਰਦਾਰ ਜ਼ੋਰਾਵਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਸਰਦਾਰ ਸੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਹੰਸਪਾਲ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਸਿਰਤੋੜ ਯਤਨਾਂ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ। 
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅੱਜ ਗੱਤਕਾ ਓਲੰਪਿਕ ਖੇਡਾਂ ਵਿਚ ਵੀ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ।
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਬਹੁਤ ਵੀ ਮਾਣ ਵਾਲੀ ਗੱਲ ਹੈ ਕਿ ਨੇਤਾ ਜੀ ਸੁਭਾਸ਼ ਨੈਸ਼ਨਲ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਆਫ ਸਪੋਰਟਸ (ਐਨ ਆਈ ਐਸ) ਪਟਿਆਲਾ ਵਿਚ ਗੱਤਕੇ ਦੇ ਰੈਫਰੀ ਦਾ ਕੋਰਸ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਤੇ ਦਿੱਲੀ ਤੇ ਖਿਡਾਰੀ ਇਹ ਕੋਰਸ ਕਰ ਕੇ ਆਏ ਹਨ ਜੋ ਹੁਣ ਦੁਨੀਆਂ ਭਰ ਵਿਚ ਕਿਤੇ ਵੀ ਰੈਫਰੀ ਵਜੋਂ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਸਮੁੱਚੀ ਸਿੱਖ ਕੌਮ ਵਾਸਤੇ ਮਾਣ ਵਾਲੀ ਗੱਲ ਹੈ।

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लांच हुआ सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का नया गाना "यूपी बिहार हिले", गाना हुआ वायरल

 


मौके पर समर सिंह के साथ अभिनेत्री सपना चौहान ने खूब मचाया धमाल


पटना, 10 सितंबर 2024 : भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का नया गाना "युपी बिहार हिले" आज पटना स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स लांच किया गया, जहाँ समर सिंह के साथ अभिनेत्री सपना चौहान, छात्र संघ के अध्यक्ष विकास बॉक्सर और भूमि प्रोडक्शन के आकाश कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान समर और सपना ने कॉलेज के छात्रों के बीच खूब धमाल मचाया, वहीँ गाना भी रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। मालूम हो कि यह गाना भूमि प्रोडक्शन के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने में समर सिंह और सपना चौहान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।

लिंक : https://youtu.be/LliH5Z4MHE0?si=Bmn35yf_oIPzS9LW

मौके पर समर सिंह ने गाने को लेकर कहा कि "यूपी बिहार हिले" एक धमाकेदार गाना है जिसे हमने पूरे दिल से तैयार किया है। शिल्पी राज के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव होता है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसे बनाने में मजा किया। इस गाने की धुन और डांस स्टेप्स हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देंगे।

सपना चौहान ने गाने को माइंड ब्लोइंग बताते हुए कहा कि, "गाने में परफॉर्म करना बेहद मजेदार अनुभव रहा। 'यूपी बिहार हिले' का म्यूजिक और एनर्जी इतनी जबरदस्त है कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आएगा और धमाल मचाएगा।" तो छात्र संघ के अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने कलाकारों की सराहना की और इस गाने की सफलता की कामना की। वहीँ, भूमि प्रोडक्शन के आकाश कुमार ने कहा कि "यूपी बिहार हिले" एक एनर्जेटिक और मजेदार गाना है। इस गाने की बीट्स तो हर किसी को डांस फ्लोर पर ले आएंगी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगा और लोग इसे बहुत प्यार देंगे।

आपको  बता दें कि गाने को अपनी आवाज समर सिंह और शिल्पी राज ने दी है। गीतकार विक्की रौशन ने बेहतरीन शब्दों के साथ इसे सजाया है और संगीत निर्देशन रौशन सिंह का है। गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। गाने की परिकल्पना समर मोदी ने की है, वहीं वीडियो निर्देशन की बागडोर आशीष सत्यार्थी ने संभाली है। डीओपी संतोष और नवीन हैं, कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है, जबकि संपादन पप्पू वर्मा ने किया है। गाने में सपना चौहान और समर सिंह की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

Right to Employment

 


Right to Employment

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(Registered WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

Whatsapp/7011490810/joining/awareness


The right to employment refers to the ability of individuals to find work, be treated fairly in their employment, and not face unjust discrimination in the workplace. This right is often protected by various international agreements and national laws. Key aspects include:


Equal Opportunity: Individuals should have equal access to employment opportunities without discrimination based on race, gender, age, disability, or other protected characteristics.

Fair Treatment: Employees should be treated fairly, which includes fair wages, safe working conditions, and respect for their rights.

Freedom from Forced Labor: Employment should be freely chosen, and individuals should not be subjected to forced or compulsory labor.

Human Rights Framework

Human rights encompass a broad range of protections and freedoms that are fundamental to the dignity and equality of all people. The right to employment is one of these rights, and it is supported by several human rights frameworks:


Universal Declaration of Human Rights (UDHR): Adopted by the United Nations in 1948, it includes the right to work (Article 23) and the right to just and favorable conditions of work.

International Covenant on Economic, Social and Cultural Rights (ICESCR): This treaty, part of the International Bill of Human Rights, emphasizes the right to work, just and favorable conditions of work, and protection against unemployment.

International Labour Organization (ILO): The ILO promotes labor rights and standards globally, advocating for fair treatment, safe working conditions, and the elimination of discrimination.

Intersection

The right to employment is integral to realizing broader human rights:


Economic Security: Employment provides individuals with financial stability, which is crucial for accessing other human rights such as education, health, and housing.

Dignity and Respect: Fair and respectful treatment in the workplace is essential for preserving the dignity of workers.

Social Inclusion: Equal employment opportunities help combat social exclusion and ensure that marginalized groups have a chance to contribute to and benefit from economic growth.

In essence, protecting the right to employment is a key component of upholding human rights, contributing to individual well-being and social justice.

Tuesday, September 10, 2024

Western culture has had a significant impact on human rights awareness

 


Western culture has had a significant impact on human rights awareness

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

What Sapp/7011490810/joining


Western culture has had a significant impact on human rights awareness and efforts to stop violations, and this influence can be seen in several key areas:

1. Human Rights Frameworks: Western nations have played a crucial role in the development and promotion of international human rights frameworks. The Universal Declaration of Human Rights (UDHR), adopted by the United Nations in 1948, is a cornerstone of global human rights standards and was significantly influenced by Western ideals of liberty and equality.

2. Advocacy and Activism: Western countries have been at the forefront of human rights advocacy and activism. Organizations based in Western nations, such as Amnesty International and Human Rights Watch, work globally to monitor human rights abuses, raise awareness, and pressure governments to uphold human rights standards.

3. Legal and Political Systems: Many Western countries have robust legal systems and democratic institutions that uphold human rights protections. The principles of rule of law, individual freedoms, and equality are enshrined in their constitutions and legal codes, which influence other nations through diplomacy and international relations.

4. Education and Awareness: Western media and educational institutions often highlight human rights issues, helping to raise global awareness. This includes coverage of abuses, campaigns against modern slavery, and promotion of gender equality, which can mobilize public opinion and inspire action.

5. Economic and Political Leverage: Western nations sometimes use economic and political leverage to promote human rights. Sanctions, trade policies, and diplomatic pressure can be employed to encourage governments to address human rights violations.

However, it's important to recognize that Western influence on human rights is not without criticism. Some argue that Western approaches can be perceived as imposing a particular set of values on other cultures, and there is ongoing debate about how to balance universal human rights with respect for cultural diversity.

Overall, Western culture has played a pivotal role in advancing human rights awareness and efforts to stop violations, but this influence is part of a broader, global conversation involving multiple perspectives and actors.



WHRO/7011490810/JOINING

Monday, September 9, 2024

Human rights awareness and violations in India

 


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

Whatsapp/7011490810/joining


Human rights awareness and violations are critical issues in India, as they are in many parts of the world. India, with its diverse and complex social fabric, faces both significant challenges and opportunities in this area.


Human Rights Awareness in India

**1. Education and Activism:


Educational Initiatives: There are various programs and organizations in India that focus on educating people about their rights. Schools, NGOs, and community groups often conduct workshops and training sessions.

Media and Social Media: The media plays a crucial role in raising awareness about human rights issues. Social media platforms have also become powerful tools for activism and spreading information.

**2. Government and Legal Framework:


Constitutional Rights: India’s Constitution provides a robust framework for protecting human rights, including fundamental rights like the right to equality, freedom of speech, and protection from discrimination.

National Human Rights Commission (NHRC): Established to investigate complaints of human rights violations and make recommendations to the government.

Human Rights Violations in India

**1. Discrimination and Inequality:


Caste Discrimination: Despite legal protections, discrimination based on caste continues to be a significant issue, particularly affecting Dalits and Adivasis.

Gender Inequality: Violence against women, including domestic violence, sexual harassment, and human trafficking, remains a serious concern.

**2. Freedom of Expression and Press:


Media Freedom: Journalists and media personnel sometimes face threats, harassment, and violence. There are concerns about freedom of the press and censorship.

**3. Law Enforcement and Justice:


Police Brutality: There have been reports of police brutality and misuse of power. Issues like custodial deaths and extrajudicial killings are areas of concern.

Judicial Delays: The slow pace of the judicial process can impact the timely delivery of justice.

**4. Environmental Rights:


Displacement and Pollution: Industrialization and urbanization have led to displacement of communities and environmental degradation, affecting the rights of affected populations.

Addressing the Issues

**1. Strengthening Legal Frameworks: Ongoing reforms and stricter enforcement of existing laws can help address human rights violations.


**2. Promoting Awareness: Increasing public awareness and education about human rights can empower individuals and communities to advocate for their rights.

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

 


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

लालच, बेशर्मी, मतलबपरस्ती. फरेब और दिखावे  की इस दुनिय मे किस से संगठन की मदद के लिए किसे गुहार लगाए, समझ न ही आता। आत्मसम्मान से भरा गरीब चुप रह जाता है। उसके साथ चुर रह जाती है उनसकी जररुतें, मन का उस्ताह ठंडा बड जाना और संघर्ष की इस जंग में अकेला होकर हार जाता है। ऐसे में हमारे WORLD HUMAN RIGHTS OSRGANIZATION आगे कदम बढाते है और एक दूसरा का सहारा बनकर घर बैटे राहत देने तक का कामररने की कोशिश करता है। 

जागरूक समाज एक विकसित देश बनता है। ऐसा देश जहां मानव अधिकारों की रक्षा की जाती हो उनका उल्लंघन ना होता हो और बड़े छोटे की बीच की दूरियां खत्म करके सामान्य पूछने भेदभाव आदि को दूर हटकर हम अपने देश और समाज की सेवा कर पाते हैं वर्ल्ड हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन का भी यही मकसद है की ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानव अधिकारों और मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति अपने बोला अधिकारों और मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। लेकिन जब बात धरातल की करते हैं तो 100 में से मुश्किल से 5 या 10 फ़ीसदी लोग हमें ऐसे मिलते हैं जो मन में सेवा की भावना रखते हुए अपने संसाधनों का पूरा उपयोग करके यह काम कर पाते। 

अगर आप भी समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते होऔर किसी रोते के चेहरे पर मुंस्कान लाना चाहते है तो ज्वाइन करें।

संगठन की जानकारी, नियम शर्त,, फीस, डाक्यूमेंटस आदि के लिए वटस अप करें 7011490810

WHRO

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

 


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

JOINING PROCESS

SEND ADHAR CARD AND PP PHOTO WITH MEMBERSHIP FEES

अभिव्यक्ति की आजादी और मानवाधिकार का उल्लंघन दो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो लोकतांत्रिक समाजों में गहरा प्रभाव डालते हैं।

अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब है कि व्यक्तियों को अपने विचार, राय और सूचना साझा करने का अधिकार होना चाहिए, बशर्ते कि यह दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन न करे। यह अधिकार लोकतंत्र की आधारशिला है, जो सुनिश्चित करता है कि नागरिक अपनी सोच और विचार स्वतंत्र रूप से प्रकट कर सकें।

मानवाधिकार का उल्लंघन तब होता है जब किसी व्यक्ति या समूह के मौलिक अधिकारों को नजरअंदाज किया जाता है या उनका उल्लंघन किया जाता है। यह उल्लंघन कई रूपों में हो सकता है जैसे कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता की हनन, भेदभाव, उत्पीड़न, और दमन।

अभिव्यक्ति की आजादी के उल्लंघन के कई उदाहरण हो सकते हैं:

1. सरकारी दमन: कुछ सरकारें विरोधी विचारों को दबाने के लिए मीडिया, पत्रकारों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दबाव डालती हैं या उन्हें जेल में डाल देती हैं।

2. संसद या कानून द्वारा प्रतिबंध: कभी-कभी कानून और नियम ऐसे बनाए जाते हैं जो अभिव्यक्ति की आजादी को सीमित करते हैं, जैसे कि विशेष प्रकार के भाषण या राय को अपराध मानना।

3. सामाजिक दबाव: समाज या समुदाय द्वारा किसी के विचारों और राय को दबाना भी एक प्रकार का उल्लंघन है, जैसे कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग या धमकियों के माध्यम से।

मानवाधिकार के उल्लंघन के उदाहरण:

1. अवशोषण और भेदभाव: किसी व्यक्ति को उसकी जाति, धर्म, लिंग, या नस्ल के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ सकता है।

2. जबरदस्ती और उत्पीड़न: शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न, अनैतिक आचरण, और अन्य प्रकार के दुराचार मानवाधिकार का उल्लंघन करते हैं।

3. स्वतंत्रता की हनन: किसी व्यक्ति को उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित करना, जैसे कि अवैध गिरफ्तारी या नजरबंदी।

इन मुद्दों को संबोधित करने के लिए कानूनी और सामाजिक उपायों की आवश्यकता होती है। न्यायपालिका, मीडिया, और मानवाधिकार संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, ताकि अभिव्यक्ति की आजादी और मानवाधिकार की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

WHRO/7011490810

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

 


WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(REGISTERED WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)

WHATSAPP/7011490810

Human rights heroes come from various backgrounds and have made significant contributions to advancing justice and equality. Here are some prominent figures known for their work in human rights:

Historical Figures

1. Mahatma Gandhi: Advocated for non-violent resistance and civil disobedience in the struggle for India's independence from British rule, and promoted universal human rights.

2. Nelson Mandela: Fought against apartheid in South Africa and became the country’s first Black president, working towards reconciliation and human rights for all.

3. Martin Luther King Jr.: A leader in the American Civil Rights Movement who championed racial equality and justice through peaceful protests and powerful speeches.

4. Eleanor Roosevelt: Played a key role in drafting the Universal Declaration of Human Rights as a delegate to the United Nations.

5. Rosa Parks: Her refusal to give up her seat on a segregated bus became a pivotal act in the American Civil Rights Movement.

Contemporary Figures

1. Malala Yousafzai: An advocate for girls' education and the youngest-ever Nobel Prize laureate, who survived an attack by the Taliban for her activism.

2. Amnesty International Founders: The organization, founded in 1961, has numerous heroes including its early founders who worked tirelessly to address human rights abuses globally.

3. Aung San Suu Kyi: A leader in Myanmar’s democracy movement and Nobel Peace Prize laureate, although her legacy is complicated by recent criticisms regarding the treatment of Rohingya Muslims.

4. Leymah Gbowee: A Liberian peace activist who played a crucial role in ending the Second Liberian Civil War and was awarded the Nobel Peace Prize for her efforts.

5. Desmond Tutu: An outspoken critic of apartheid and a prominent figure in South Africa's reconciliation process, known for his advocacy of human rights and social justice.

Lesser-Known But Impactful Heroes

1. Bryan Stevenson: Founder of the Equal Justice Initiative, known for his work on criminal justice reform and advocating for those wrongfully convicted or sentenced unfairly.

2. Hina Jilani: A Pakistani human rights lawyer and activist who has worked on issues such as women's rights and legal reforms.

3. Shirin Ebadi: An Iranian lawyer and human rights activist who won the Nobel Peace Prize for her efforts to promote democracy and human rights in Iran.

4. Gloria Steinem: A prominent feminist and social activist who has worked on a wide range of human rights issues, including gender equality and women's rights.

These individuals, among many others, have made remarkable contributions to the fight for human rights, each in their own way and context.

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज

 


विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार यश कुमार अपनी आने वाली फिल्म "हाथी मेरे साथी" के दमदार ट्रेलर के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है, और दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के ट्रेलर में यश कुमार को एक्शन और इमोशन के बेहतरीन संयोजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें उनका अंदाज़ काफी हद तक बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल की हाथी को लेकर बनाई फिल्म की याद दिलाता है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=qePkMjJKkPs
 
फिल्म "हाथी मेरे साथी" एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें इंसान और जानवरों के बीच के संबंधों को खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म में यश कुमार का किरदार अपने साथी हाथी के प्रति सच्ची दोस्ती और समर्पण का प्रतीक है। ट्रेलर में दिखाई गई यश कुमार और हाथी की केमिस्ट्री ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। यह कहानी एक भावनात्मक सफर पर ले जाती है, जहां इंसान और जानवर के बीच का अनमोल बंधन दर्शाया गया है। फिल्म में रक्षा गुप्ता ने अहम किरदार निभाया है।

इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इसमें न सिर्फ इंसानों के रिश्ते दिखाए गए हैं, बल्कि जानवरों के प्रति हमारा फर्ज़ और प्रेम भी दर्शाया गया है। हाथी भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहा है, जो पूरी कहानी की धुरी है।“ उन्होंने आगे कहा, "इस फिल्म के जरिए हम दिखाना चाहते हैं कि जानवर भी हमारी भावनाओं को समझते हैं और उनके साथ हमारा रिश्ता इंसानों से कम नहीं होता। फिल्म की कहानी में हाथी और मेरे किरदार के बीच जो अनमोल बंधन दिखाया गया है, वह हर किसी को छू जाएगा। उम्मीद है कि दर्शक इसे उतने ही प्यार से अपनाएंगे, जितना हम सबने इसे बनाने में लगाया है।" यश ने यह भी बताया कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने जानवरों के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश की है। फिल्म में एक्शन, इमोशन और संदेश का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को एक खास अनुभव देगा।

फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि "हाथी मेरे साथी" में दमदार एक्शन, दिल को छू लेने वाली कहानी और शानदार लोकेशंस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। इसके अलावा, फिल्म की खासियत इसका जानवरों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण और इंसानियत के अद्वितीय पहलुओं को सामने लाने का प्रयास है। यश कुमार की यह फिल्म उम्मीदों से भरी हुई है, और ट्रेलर को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि फिल्म में यश कुमार के साथ रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बालेश्वर सिंह, सूर्या द्विवेदी, पूजा गुप्ता जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राकेश त्रिपाठी ने पटकथा और संवाद लिखे हैं, जबकि जहांगीर सैय्यद ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की है। फिल्म का संपादन गुरजंट सिंह ने किया है, और प्रवीण शेलार ने नृत्य निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म के संगीत को मुन्ना दुबे ने तैयार किया है, और गानों के बोल राजेश मिश्रा और शेखर मधुर ने लिखे हैं। आलोक कुमार, प्रियंका सिंह और जतिंद्र सिंह जैसे गायक इस फिल्म के गानों को आवाज़ देंगे। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

भाजपा में एक और बड़ी ज्वाइनिंग पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने जेजेपी छोड़ भाजपा को अपनाया

 


हरियाणा चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब के आवास पर पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह भाजपा में हुए शामिल हुए


नई दिल्ली, 8 सितंबर । रविवार को हरियाणा भाजपा में एक और बड़ी ज्वाइनिंग हुईं। जेजेपी नेता एवं नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने हरियाणा भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर भाजपा का दामन थामा। राव बहादुर सिंह को हरियाणा के पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा रविवार शाम अपने साथ लेकर बिप्लब देब के निवास पर पहुंचे। यहां बिप्लब देब और राम बिलास शर्मा ने राव को भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
बिप्लब देब के सामने राव बहादुर सिंह ने संकल्प लिया कि वे भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे। रामबिलास शर्मा ने भी बिप्लब देब के सामने राव बहादुर सिंह की जमकर तारीफ की।
बिप्लब देब ने राव बहादुर सिंह को भाजपा ज्वाइन कराने के बाद कहा कि भाजपा में विश्वास जताने वाले सभी लोगों का स्वागत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राव के भाजपा में आने से पार्टी और भी मजबूत होगी।
रामबिलास शर्मा ने जजपा के नेता और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को हरियाणा भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब देब की उपस्थिति में भाजपा में शामिल करा कर यह सुनिश्चित कर दिया कि वे लगातार भारतीय जनता पार्टी और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए पहले भी अलग-अलग दलों के सात बड़े नेता भाजपा का दामन थाम चुके हैं। किरण चौधरी, देवेंद्र बबली, शक्ति रानी शर्मा , जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामकुमार गौतम, सुनील सांगवान और संजय कबलाना आदि अनेक नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जिसके कारण निश्चित ही पार्टी की शक्ति में इजाफा हुआ है।

प्रवासी व पूर्वांचल समाज का प्रदेश की राजनीति में अह्म योगदान : राजेश भाटिया


 विधानसभा चुनावों को लेकर प्रवासी परिषद के आह्वान पर हुई बैठक

फरीदाबाद। प्रवासी परिषद की एक बैठक तिकोना पार्क स्थित व्यापार मंडल में सम्पन्न हुई। बैठक में फरीदाबाद व पलवल की नौ विधानसभा क्षेत्रों से प्रवासी व पूर्वाचल समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने शिरकत की। सर्वप्रथम प्रवासी परिषद के संस्थापक राहुल झा ने मुख्यातिथि राजेश भाटिया का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राजेश भाटिया ने कहा कि प्रवासी एवं पूर्वांचल समाज का प्रदेश की राजनीति में अह्म योगदान है, यह मेहनतकश समाज हरियाणा में आकर अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, खासकर फरीदाबाद में इस समाज का सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढक़र योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव है, इसलिए प्रवासी व पूर्वांचल समाज को अच्छे उम्मीदवारों को समर्थन देकर राजनीति में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रवासी परिषद के संस्थापक राहुल झा ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनावों में बढ़चढकर अपने मत का प्रयोग करे और ऐसे उम्मीदवार को अपना मत दे और न केवल उनके क्षेत्र का विकास करे बल्कि समाज को भी एकजुट करके उसके उत्थान के लिए कार्य करे। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक मत आपको भविष्य में सशक्त और मजबूत बनाने का काम करेंगा। इस अवसर पर प्रवासी व पूर्वांचल समाज के लोगों ने अपने मत का सही प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश भाटिया ने कहा कि यह चुनाव जनता के मुद्दों का चुनाव है इसलिए लोग किसी झूठे प्रलोभन व लालच में न आए बल्कि ईमानदार, शिक्षित और ऐसे उम्मीदवार को वोट दे जो उनका पांच सालों तक विकास करे और उनके दुख-सुख में भागेदारी निभाए वहीं समाजसेवी अनुपमा बख्शी ने भी महिलाओं से अपील की कि वह भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागेदारी निभाएं और स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को जिताकर विधानसभा में भेजे जो उनके क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान करवा सके। 
इस मौके पर रवींद्र झा, दिलीप, संतोष पटेल, प्रमोद ,संजीत, गौतम, संजीत, शुद्धांशु, बंटी, शिवम, वीरेंद्र मिश्रा, मोनू, करण, शंकर, प्रेम, राम बदन, राम भजन, अमित टंडन, देवेंद्र बख्शी, सुभाष, राकेश, सुजीत व प्रवासी समाज के अन्य साथी उपस्थित रहे

DPCC president Shri Devender Yadav attends Bhoomi Pujan of one of the oldest Ramlilas

 


NEW DELHI, September 8, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav today  attended the “bhoomi pujan” of Dharmik Ramlila Committee, Madhav Park, Ramlila maidan, in front of  Old Lajpatrai Market. Chairman of the Communications Department and ex-MLA Shri Anil Bhardwaj, General Secretary of the Ramlila Committee Shri Dheeraj Dhar Gupta, former District president Mohammed Usman, ex-Councillor Ashok Jain, Social Media chairman Rahul Sharma and ex-MLA Kunwar Karan Singh were also present


Shri Devender Yadav said that it was a privilege for him to participate in the bhoomi pujan of one of the oldest Ramlilas in Delhi and get the blessings of Lord Shri Ram 


संविधान और भाईचारा बचाने के लिए जनता कांग्रेस के पक्ष में करेगी मतदान: कुमारी सैलजा

 


कहा-देश को एकता, आपसी सद्भाव, न्याय के सूत्र में पिरोने का काम करती है कांग्रेस


चंडीगढ़, 08 सितंबर।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस देश को एकता, आपसी सद्भाव, न्याय के एक सूत्र में पिरोना चाहती है जबकि भाजपा धर्म के नाम पर समाज में नफरत पैदा करना चाहती है, भाजपा देश के संविधान और देश की आरक्षण व्यवस्था से छेड़छाड़ करना चाहती है, प्रदेश की जनता संविधान और भाईचारा बचाने के लिए कांग्रेस के साथ खड़ी है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनाएगी।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि  भाजपा की विभाजनकारी, देश के संविधान को खत्म करने की साजिश के खिलाफ देश और प्रदेश की जनता आज कांग्रेस के साथ खड़ी हुई है, जनता महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय, से जूझ रही है। जनता को पता है कि कांग्रेस ही संविधान की रक्षा कर सकती है, देश में जगह जगह खुली नफरत की दुकानों को बंद कर लोगों में भाईचारे की भावना पैदा कर सकती है। पूरे देश को एकता, आपसी सद्भाव, न्याय के एक सूत्र पिरोने का काम भी कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि  संविधान बचाने, आरक्षण की रक्षा और दलित-पिछड़े वर्ग को न्याय के लिए कांग्रेस का संघर्ष आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए दलित वर्ग आज एकजुट है जो किसी को भी दल को भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ नहीं करने देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान रक्षक है, हर महिला और हर पुरुष कार्यकर्ता संविधान रक्षक है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था तब कुछ भाजपा नेताओं ने कहा था कि 400 पार होने पर संविधान बदल दिया जाएगा यानि भाजपा की सच्चाई उसकी ही जुबां पर आ गई थी।

उन्होंने कहा कि संविधान देश के हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार प्रदान करता है, उनके हकों की रक्षा करता है, कांग्रेस 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है और उनका साथ भी देती है।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कोई गलत मांग नहीं की है, इससे लोगों की स्थिति के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा और देश में राजनीति की दिशा बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि संविधान के कारण ही आज आदिवासियों, दलितों और ओबीसी को लाभ मिल रहा है, संविधान के कारण ही आदिवासियों का जल, जमीन और जंगल पर अधिकार कायम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में  लोगों को मिले आरक्षण के अधिकार को छीनने नही देगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, भाजपा की सच्चाई सामने आ चुकी है, जनता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर ही रहेगी।